इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. अक्टूबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. लगातार बढ़ती ब्याज दरों से आवास ऋण ग्राहकों को मासिक किस्त के रूप में वार्षिक 6000 करोड़ रुपये का अधिक भुगतान करना होगा. यह अनुमान 12 अगस्त 2011 को किसने जारी किया?
a. रिसर्च और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल
b. भारतीय रिजर्व बैंक
c. एचडीएफसी
d. रिसर्च और रेटिंग एजेंसी मूडीज
Answer: (a) रिसर्च और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 अक्टूबर 2011 को_ _ _ _ _ , हथकरघा, कालीन और लघु एवं मध्यम दर्जे के निर्यातकों को रुपये में मिलने वाले कर्ज पर दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी.
a. चमड़ा उद्योग
b. सिल्क उद्योग
c. हस्तशिल्प उद्योग
d. कागज उद्योग
Answer: (c) हस्तशिल्प
3. केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने 10 अक्टूबर 2011 को नई दूरसंचार नीति का मसौदा जारी किया. नई दूरसंचार नीति के मसौदे में वर्ष 2017 तक ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार घनत्व को बढ़ाकर _ _ _ _ _ और वर्ष 2020 तक शत प्रतिशत करने की योजना है.
a. 60 प्रतिशत
b. 65 प्रतिशत
c. 70 प्रतिशत
d. 75 प्रतिशत
Answer: (b) 65 प्रतिशत
4. वैश्विक मंदी से निपटने हेतु केंद्र सरकार ने निर्यातकों को कितनी धनराशि पैकेज के रूप में देने की घोषणा 13 अक्टूबर 2011 को की.
a. 800 करोड़ रुपये
b. 1000 करोड़ रुपये
c. 900 करोड़ रुपये
d. 1100 करोड़ रुपये
Answer: (c) 900 करोड़ रुपये
5. केंद्र सरकार ने झारखंड में एनटीपीसी के नार्थ कर्णपुरा ताप बिजली घर के प्रस्तावित स्थल को बदलने के सवाल पर विचार के लिए किसकी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति 13 अक्टूबर 2011 को गठित की.
a. बीके चतुर्वेदी
b. चंद्र द्विवेदी
c. मोहन प्रकाश
d. धीरज अंसल
Answer: (a) बीके चतुर्वेदी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation