यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 21-27 जनवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विशेष औद्योगिक पहल योजना-उड़ान को और लचीला बनाने के लिए संशोधनों को 24 जनवरी 2013 को मंजूरी प्रदान की. इस विषय में निम्नलिखित कथनों में कौन सा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों में से चुनकर कीजिए.
1. संशोधन में 750 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया?
2. मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को इस योजना में शामिल होने और अपने सामाजिक दायित्व के रूप में योजना का खर्च उठाने की अनुमति देने का निर्णय लिया.
3. इस योजना के तहत पांच वर्ष में 40000 युवकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया.
कूट:
a. केवल 1 और 3
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 2
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: d. सभी 1, 2 और 3
2. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने विश्व आर्थिक परिदृश्य के आंकड़ों को संशोधित करते हुए 24 जनवरी 2013 को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में वर्ष 2013 के लिए विश्व की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत रखा गया?
a. 3.2
b. 3.5
c. 3.8
d. 4.0
Answer: b. 3.5
3. औद्योगिक संगठन एसोचैम ने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट 22 जनवरी 2013 को जारी की. सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक और औद्योगिक दोनों स्तरों पर भारतीय अर्थव्यवस्था में कैसा परिवर्तन हो रहा है? एसोचैम द्वारा यह सर्वेक्षण दिसंबर 2012 में कराया गया.
a. सुधारात्मक
b. नकारात्मक
c. न सुधारात्मक और न ही नकारात्मक
d. पहले नकारात्मक उसके बाद सुधारात्मक
Answer: a. सुधारात्मक
4. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2013 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर को संशोधित कर दिया. संशोधित रिपोर्ट 24 जनवरी 2013 को जारी किया गया. इस संशोधित रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी निर्धारित की गई? .
a. 5.9 प्रतिशत
b. 5.6 प्रतिशत
c. 5.0 प्रतिशत
d. 6.3 प्रतिशत
Answer: a. 5.9 प्रतिशत
5. केंद्र सरकार ने सोने तथा प्लेटिनम के आयात शुल्क को बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया? वृद्धि के ठीक पूर्व सोने तथा प्लेटिनम का आयात शुल्क कितना था? बढ़ाया गया आयात शुल्क 21 जनवरी 2013 से लागू किया गया. चालू खाते के घाटे को नियंत्रित रखने के लिए इन बहुमूल्य धातुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया.
a. 5 प्रतिशत
b. 5.5 प्रतिशत
c. 4 प्रतिशत
d. 4.5 प्रतिशत
Answer: c. 4 प्रतिशत
इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers जनवरी 2013, जनवरी 21 जनवरी 27
यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 21-27 जनवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation