यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 7-13 जनवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम 1992 के अनुच्छेद 15M में संशोधन के लिए आर्थिक मामलों के विभाग के प्रस्ताव को 10 जनवरी 2013 को मंजूरी प्रदान की. इस संशोधन में कौन सा प्रावधन जोड़ा गया?
a. प्रतिभूति पुनर्विचार न्यायाधिकरण में पीठासीन अधिकारी के पद के लिए न्यूनतम 7 वर्षों की सेवा करने वाले निवर्तमान या सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को भी इस पद के लिए योग्य माने जाने का प्रावधान किया गया.
b. प्रतिभूति न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी पद के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निवर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश या उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश ही इसके लिए योग्य है.
c. केवल सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ही पात्र होंगें.
d. केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ही पात्र होंगें.
Answer: a. प्रतिभूति पुनर्विचार न्यायाधिकरण में पीठासीन अधिकारी के पद के लिए न्यूनतम 7 वर्षों की सेवा करने वाले निवर्तमान या सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को भी इस पद के लिए योग्य माने जाने का प्रावधान किया गया.
2. दिसंबर 2012 के दौरान देश के निर्यात में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी? अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में नरमी के कारण दिसंबर 2012 लगातार आठवां महीना है जब निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. यह आंकड़े 11 जनवरी 2013 को जारी किए गए. दिसंबर 2012 में भारत का आयात 6.26 प्रतिशत बढ़कर 42.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. अतः भारत का व्यापार घाटा 17.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. वित्त वर्ष 2012-13 में अप्रैल- दिसंबर अवधि के दौरान निर्यात 5.5 प्रतिशत घटकर 214.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.
a. 6.26
b. 1.92
c. 5.5
d. 2.52
Answer: b. 1.92
3. केंद्र सरकारने इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के ग्रामीणों को मकान बनाने के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद में वृद्धि कर दी है. इंदिरा आवास योजना के तहत बढ़ाई गई प्रति इकाई राशि निम्नलिखित में से कितनी है? यह निर्णय 10 जनवरी 2013 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
a. 45000 रुपए
b. 70000 रुपए
c. 50000रुपए
d. 80000 रुपए
Answer: b. 70000 रुपए
4. रुपए में लगातार गिरावट तथा ऊंची ब्याज दरों के बीच प्रवासी भारतीय (एनआरआई) जमा वित्तवर्ष 2012-13 के अप्रैल से नवंबर के मध्य कितनी हो गई? जबकि वित्तवर्ष 2013-12 में यह 6.39 अरब डॉलर थीं. यह आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जनवरी 2013 के द्वितीय सप्ताह में जारी किए गए. विदित हो कि रुपया 14 जून 2012 को 57.32 रुपए प्रति डॉलर था. 12 जनवरी 2013 को यह 54.76 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
a. 9.24 अरब डॉलर
b. 11 अरब डॉलर
c. 13.24 अरब डॉलर
d. 11.24 अरब डॉलर
Answer: d. 11.24 अरब डॉलर
5. औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर में वार्षिक आधार पर नवंबर 2012 में 0.1 प्रतिशत कमी हुई, जो पिछले चार महीनों में सबसे कम है. ऐसा विनिर्माण, खनन और पूंजीगत वस्तुओं के क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण हुआ. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के अनुसार अक्टूबर 2012 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कितनी रही? यह आंकड़े 11 जनवरी 2013 को जारी किए गए.
a. 8.3 प्रतिशत
b. 7.5 प्रतिशत
c. 8.0 प्रतिशत
d. 6.3 प्रतिशत
Answer: a. 8.3 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation