यहां पर 23-29 जुलाई 2012 के मध्य भारत/विश्व के आर्थिक क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इकोनोमी करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में सबसे तेज निर्यात वृद्धि दर निम्नलिखित में से किस देश की रही है? यह रिपोर्ट 29 जुलाई 2012 को जारी की गई.
a. जापान
b. अमेरिका
c. चीन
d. भारत
Answer: (d) भारत
2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के अनुसार 31 मई 2012 में मोबाइल के द्वारा बैंकिंग लेनदेन की संख्या ढाई गुना से अधिक बढ़कर कितनी हो गई? विदित हो कि 31 मई 2012 तक रिजर्व बैंक ने 69 बैंकों को अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति दी. आरबीआई ने यह जानकारी 29 जुलाई 2012 को दी.
a. 22.8 लाख
b. 33.4 लाख
c. 42.4 लाख
d. 52.8 लाख
Answer: (b) 33.4 लाख
3. कारोबारी सूचना उपलब्ध कराने वाली प्रमुख वैश्विक एजेंसी डन एंड ब्रैडस्ट्रीट (डी एंड बी) ने वर्ष 2020 तक भारतीय अर्थव्यवस्था कितने डालर तक हो जाने का अनुमान व्यक्त किया?
a. 5500 अरब
b. 5000 अरब
c. 6000 अरब
d. 4500 अरब
Answer: (a) 5500 अरब
4. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कितने रुपए वार्षिक वेतन प्राप्त करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों को आयकर रिटर्न भरने से छूट प्रदान की? वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी 20 जुलाई 2012 को दी?
a. 500000 रुपए वार्षिक
b. 450000 रुपए वार्षिक
c. 550000 रुपए वार्षिक
d. 400000 रुपए वार्षिक
Answer: (a) 500000 रुपए वार्षिक
5. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 के दौरान विश्व में व्यापार वृद्धि दर कितनी रही? यह रिपोर्ट 29 जुलाई 2012 को जारी की गई.
a. 5 प्रतिशत
b. 6.6 प्रतिशत
c. 4.4 प्रतिशत
d. 5.5 प्रतिशत
Answer: (a) 5 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation