यहां पर 25 जून 2012 से 1 जुलाई 2012 के मध्य इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह सभी क्विज भारत एवं विश्व के कारपोरेट जगत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है. जो कि बैंकिंग, एसएससी, रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. प्रतियोगी छात्र इसे पढ़ें तथा सफलता प्राप्त करें.
1. निम्न में से किस नियामक ने 26 जून 2012 को सूचीबद्ध शीर्ष 500 कंपनियों के लिए ई-वोटिंग को अनिवार्य कर दिया, इसके तहत शेयरधारक महत्त्वपूर्ण निर्णय में भागीदारी कर सकेंगे?
a. आईआरडीए (IRDA)
b. सेबी (SEBI)
c. सीसीआई (CCI)
d. ट्राई (TRAI)
Answer. (b) सेबी (SEBI)
2. वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म नोमुरा (Nomura) ने 26 जून 2012 को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए भारत की विकास के पूर्वानुमान को घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया?
a. 5.8 प्रतिशत
b. 5 प्रतिशत
c. 4.6 प्रतिशत
d. 3 प्रतिशत
Answer. (a) 5.8 प्रतिशत
3. भारत के रुपए में जारी गिरावट को रोकने के उद्देश्य से, भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 जून 2012 को सरकारी बांड में विदेशी निवेश की सीमा को 5 अरब डॉलर से बढ़ा कर कितनी कर दी?
a. 10 अरब डॉलर
b. 15 अरब डॉलर
c. 20 अरब डॉलर
d. 30 अरब डॉलर
Answer. (c) 20 अरब डॉलर
4. जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूरोजोन के लिए प्रस्तावित प्रोत्साहन पैकेज में कितने डॉलर मदद देने की घोषणा की? जी-20 सम्मेलन जून 2012 के तीसरे सप्ताह में संपन्न हुआ?
a. 12 अरब
b. 9 अरब
c. 11 अरब
d. 10 अरब
Answer: (d) 10 अरब
5. प्रमुख जीएसएम सेवा प्रदाता टाटा डोकोमो ने अपने वायरलेस इंटरनेट सर्विस फोटॉन प्लस के टैरिफ में कितने प्रतिशत की कटौती की है? कंपनी द्वारा यह कटौती प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों सेवाओं की दरों में की गई. यह जानकारी 29 जून 2012 को दी गई.
a. 60
b. 50
c. 65
d.55
Answer: (a) 60
Comments
All Comments (0)
Join the conversation