यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 3-9 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. निम्नलिखित में से किस वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने वित्तवर्ष 2012-2013 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया? एजेंसी ने इसकी जानकारी दिसंबर 2012 के पहले सप्ताह में दी.
a. फिच
b. मूडीज
c. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स
d. इकरा
Answer: (a) फिच
2. भारतीय रेटिंग एजेंसी क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (केयर) ने वैश्विक बाजार में कदम रखने हेतु 4 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों से 4 दिसंबर 2012 को करार किया. यह अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां निम्न में से किन-किन देशों से संबंध रखती हैं?
a. ब्राजील, मलेशिया और पुर्तगाल
b. पाकिस्तान, ब्राजील और अफगानिस्तान
c. ब्राजील, मलेशिया और पाकिस्तान
d. मलेशिया, पुर्तगाल और पाकिस्तान
Answer: (a) ब्राजील, मलेशिया और पुर्तगाल
3. अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने वित्तवर्ष 2012-2013 के दौरान भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया? यह जानकारी दिसंबर 2012 के पहले सप्ताह में दी गई.
a. 6.5 प्रतिशत
b. 5.1 प्रतिशत
c. 5.9 प्रतिशत
d. 5.4 प्रतिशत
Answer: (c) 5.9 प्रतिशत
4. उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 7000 किलोमीटर से अधिक की पक्की सड़कों के निर्माण अथवा उन्हें बेहतर बनाए जाने हेतु कितने रुपए की मंजूरी 9 दिसंबर 2012 को प्रदान की. यह राशि इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2012 में जारी की गई सबसे बड़ी राशि है.
a. 3748 करोड़
b. 2148 करोड़
c. 4148 करोड़
d. 3148 करोड़
Answer: (d) 3148 करोड़
5. अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने वर्ष 2012-2013 के दौरान भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया. इसके साथ ही क्रेडिट सुईस ने वित्तवर्ष 2013-14 के वृद्धि दर के अनुमान को कितने प्रतिशत रखा? क्रेडिट सुईस ने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी के कारण अपने अनुमान में परिवर्तन किया.
a. 7.2
b. 6.9
c. 5.4
d. 6.3
Answer: (b) 6.9
Comments
All Comments (0)
Join the conversation