यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. जो 18-24 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी तैयारी के लिए कर सकते हैं.
1. भारत सरकार ने वर्ष 2013-14 के दौरान अप्रैल से शुरू हो रहे विपणन मौसम में गेहूं की सरकारी खरीद 4 करोड़ 40 लाख टन होने का अनुमान 19 फरवरी 2013 को व्यक्त किया. वर्ष 2012-13 के दौरान कितना गेहूं खरीदा गया?
a. 3 करोड़ 81 लाख टन
b. 4 करोड़ 81 लाख टन
c. 2 करोड़ 81 लाख टन
d. 5 करोड़ 81 लाख टन
Answer: (a) 3 करोड़ 81 लाख टन
2. सूचीबद्ध बैंकों का फंसा कर्ज या गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) वित्तवर्ष 2012-13 के प्रथम 9 माह (दिसंबर 2012 तक) में कितनी वृद्धि हुई? एनपीएसोर्स.काम के एक अध्ययन के अनुसार 40 सूचीबद्ध बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसम्बर 2012 को बढ़कर 92398 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. एनपीएसोर्स.काम द्वारा यह रिपोर्ट फरवरी 2013 में जारी किया गया.
a. 55 प्रतिशत
b. 50 प्रतिशत
c. 45 प्रतिशत
d. 48 प्रतिशत
Answer: (b) 50 प्रतिशत
3. क्रेडिट सुइस ने वित्तवर्ष 2012-13 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कितने से घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया? क्रेडिट सुइस ने यह निर्णय 24 फरवरी 2013 को लिया. फर्म ने अपेक्षा से अधिक राजकोषीय कड़ाई को ध्यान में रखते हुए वृद्धि दर अनुमान को कम किया.
a. 5.6 प्रतिशत
b. 5.7 प्रतिशत
c. 5.4 प्रतिशत
d. 5.8 प्रतिशत
Answer: (b) 5.7 प्रतिशत
4. चाय बागान मालिकों की प्रमुख संस्था-नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार असम लगातार दो वर्षों से पचास करोड़ किलोग्राम से अधिक चाय का उत्पादन किया. चाय उत्पादन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. असम ने वर्ष 2011 में 58 करोड़ 90 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया था.
2. असम ने वर्ष 2012 में 58 करोड़ 80 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया जो देश के कुल चाय उत्पादन का 53 प्रतिशत है.
3. असम लगातार दो वर्षों से पचास करोड़ किलोग्राम से अधिक चाय उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
5. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए एक नियामक दिशा-निर्देश 24 फरवरी 2013 को जारी किया. इस दिशा-निर्देश में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. प्री-पेड उपभोक्ताओं के ऐसे मोबाइल कनेक्शन बंद नहीं किये जा सकते जिनमें बीस रुपए या उससे अधिक बैलेंस हो.
2. दूरसंचार ऑपरेटर अब केवल ऐसे प्री-पेड मोबाइल नम्बर को बंद कर सकेंगे जिसमें बीस रुपए से कम बैलेंस होगा और तीन महीने से उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा होगा.
3. ट्राई के नए नियामक दिशा-निर्देशों के अनुसार जिस उपभोक्ता का कनेक्शन बंद कर दिया गया है उसे, नम्बर फिर चालू कराने के लिए 1 माह का समय दिया जाएगा.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (a) केवल 1 और 2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation