यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. जो 25 फरवरी से 3 मार्च 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी तैयारी के लिए कर सकते हैं.
1. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2012-13 के लिए भविष्य निधि पर साढ़े आठ प्रतिशत ब्याज देने का निर्णय 25 फरवरी 2013 को किया. वित्तवर्ष 2012-13 की तुलना में यह कितना अधिक है.
a. 0.20 प्रतिशत
b. 0.15 प्रतिशत
c. 0.25 प्रतिशत
d. 0.30 प्रतिशत
Answer: (c) 0.25 प्रतिशत
2. सर्वोच्च न्यायलय ने सहारा ग्रुप की वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए और समय मांगा गया था. सर्वोच्च न्यायलय ने यह याचिका 25 फरवरी 2013 को खारिज की. सर्वोच्च न्यायलय ने याचिका खारिज करते हुए सहारा ग्रुप की इस बात के लिए खिंचाई की कि उसने अदालत के उस आदेश का पालन नही किया, जिसमें फरवरी 2013 के प्रथम सप्ताह तक निवेशकों का धन लौटाने को कहा गया था. निवेशकों को लौटाने वाला धन कितना है?
a. 24 हजार करोड़ रूपए
b. 25 हजार करोड़ रूपए
c. 28 हजार करोड़ रूपए
d. 30 हजार करोड़ रूपए
Answer: (a) 24 हजार करोड़ रूपए
3. अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ब्रिटेन की साख कितने से घटाकर ए-ए-1 कर दी. इसका कारण गत कुछ वर्षो में ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति में सुस्ती के किया गया. वर्ष 1978 के बाद पहली बार ब्रिटेन की आर्थिक साख में गिरावट दिखाई गई.
a. ट्रिपल-ए
b. ट्रिपल-ए+
c. ट्रिपल-ए-
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) ट्रिपल-ए
4. केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्तवर्ष 2012-13 के प्रथम दस महीनों में कोल इंडिया लिमिटेड की आपूर्ति में वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के मुकाबले कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई? यह रिपोर्ट 25 फरवरी 2013 को जारी की गई.
a. 8 प्रतिशत
b. 5 प्रतिशत
c. 9 प्रतिशत
d. 7 प्रतिशत
Answer: (a) 8 प्रतिशत
5. केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्तवर्ष 2012-13 के प्रथम दस महीनों में कोल इंडिया लिमिटेड के कोयला उत्पादन में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इन दस महीनो में कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा कितने कोयले का उत्पादन किया गया? यह रिपोर्ट 25 फरवरी 2013 को जारी की गई.
a. 36 करोड़ 48 लाख 90 हजार टन
b. 30 करोड़ 85 लाख 90 हजार टन
c. 33 करोड़ 58 लाख 90 हजार टन
d. 35 करोड़ 53 लाख 10 हजार टन
Answer: (d) 35 करोड़ 53 लाख 10 हजार टन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation