यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. जो 4-10 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी तैयारी के लिए कर सकते हैं.
1. केंद्र सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में अपना 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय 5 फरवरी 2013 को लिया? इस निर्णय के बाद एनटीपीसी में केंद्र सरकार की कितनी हिस्सेदारी बची?
a. 85.5 प्रतिशत
b. 75 प्रतिशत
c. 75.5 प्रतिशत
d. 65.5 प्रतिशत
Answer: (b) 75 प्रतिशत
2. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा वित्तवर्ष 2012-13 का अग्रिम अनुमान 7 फरवरी 2013 को जारी किया गया. इसके अनुसार भारत की प्रति व्यक्ति मासिक आय वित्तवर्ष 2012-13 में बढ़कर 5729 रूपए हो गयी. वित्तवर्ष 2011-12 में भारत की प्रति व्यक्ति मासिक आय कितनी थी? राष्ट्रीय आय से सम्बंधित देश का रहन-सहन का स्तर मापा जाता है.
a 5130 रूपए
b. 5030 रूपए
c. 4150 रूपए
d. 4500 रूपए
Answer: (a) 5130 रूपए
3. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने वित्तवर्ष 2012-13 के सकल घरेलू उत्पाद के अग्रिम अनुमान 7 फरवरी 2013 को जारी किए. इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों में से चुनकर दीजिए:
1. वित्तवर्ष 2012-13 में देश की आर्थिक विकास दर (GDP) घटकर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया.
2. यह दर पिछले एक दशक (वित्तवर्ष 2002-03) की सबसे कम विकास दर है. वित्तवर्ष 2002-03 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 4 प्रतिशत रही थी.
3. वित्तवर्ष 2002-03 के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था 6 प्रतिशत से ऊपर की वृद्धि दर से बढ़ती रही है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
4. केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना (राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम,आरजीईएसएस) की शुरूआत मुंबई में 9 फरवरी 2013 को की. इस योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों में से चुनकर दीजिए:
1. इस योजना का उद्देश्य नये छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करना है.
2. इस योजना का उल्लेख वित्तवर्ष 2012-13 के बजट में किया गया था.
3. इस योजना में ऐसे नये खुदरा निवेशकों को 50 प्रतिशत आयकर कटौती की अनुमति है जो सीधे 50000 रुपये शेयरों में निवेश करते हैं और जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. सभी 1, 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. केवल 2 और 3
Answer: (b) सभी 1, 2 और 3
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बिना संपर्क वाले इलाकों को शामिल करने के लिए नेटवर्क में सुधार को 7 फरवरी 2013 को मंजूरी प्रदान की. इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों में से चुनकर दीजिए:
1. माओवादी प्रभावित ब्लाकों में 100 लोगों या इससे अधिक आबादी वाले बिना संपर्क इलाकों को शामिल करने की मंजूरी दी गयी.
2. अरूणाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे ब्लाक से लेकर जिलों की 10 किलोमीटर की दूरी के भीतर फैले समूहों को एक स्थान पर करके 1200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 126 बस्तियों को नया सड़क संपर्क प्रदान करने की मंजूरी दे दी.
3. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2000 में शुरू की गयी थी.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation