इकोनोमिक करेंट अफेयर्स क्विज के अंतर्गत भारत और विश्व से जुड़ी नवीनतम आर्थिक गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. 11-17 मार्च 2013 के इकोनोमिक क्विज के द्वारा आप आर्थिक गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास Bank PO/Clerk/NDA/CDS/NABARD/RBI/LIC/ MBA/Civil srvices आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वित्तवर्ष 2013-14 के लिए राज्य का बजट 14 मार्च 2013 को पेश किया. बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. कुल बजट घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 2.85 प्रतिशत रहने का अनुमान.
2. इस बजट में 54 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व दिखाया गया.
3. वित्तवर्ष 2013-14 के लिए 21767.26 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. जनवरी 2013 में तीन वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद खाद्य पदार्थो और ईधन के दाम बढ़ने से फरवरी 2013 में मुद्रास्फीति बढ़कर 6.84 प्रतिशत हो गई. यह आंकड़े 14 मार्च 2013 को जारी किए गए. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2013 में कितनी थी?
a. 6.62 प्रतिशत
b. 6.56 प्रतिशत
c. 6.46 प्रतिशत
d. 6.76 प्रतिशत
Answer: (a) 6.62 प्रतिशत
3. ग्लोबल निवेश बैंक मॉर्गन स्टैनले और एचएसबीसी ने वित्तवर्ष 2013-14 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर कितना कर दिया? यह कमी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतीपूर्ण माहौल और पिछली तिमाही में कमजोर विकास के कारण की गई. यह अनुमान 13 मार्च 2013 को जारी किया गया.
a. 6 प्रतिशत
b. 6.2 प्रतिशत
c. 6.4 प्रतिशत
d. 5.8 प्रतिशत
Answer: (a) 6 प्रतिशत
4. केंद्रीय बजट: 2013-14 में शिक्षा क्षेत्र का आवंटन सकल घरेलू उत्पाद का कितने प्रतिशत रखा गया है? विदित हो कि केंद्रीय बजट: 2013-14 लोक सभा में 28 फरवरी 2013 को प्रस्तुत किया गया.
a. 3.30
b. 4.0
c.4.40
d.3.90
Answer: (b) 4.0
5. केंद्रीय वाणिज्य उद्योग और कपड़ा मंत्रालय ने चेन्नई-बंगलूर औद्योगिक कॉरीडोर को चित्रदुर्गा जिले तक बढ़ाने के कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव को 16 मार्च 2013 को स्वीकार कर लिया. इस पर कितने डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया है? विदित हो कि चेन्नई-बंगलूर औद्योगिक कॉरीडोर, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर के साथ ही बनाई जा रही है. यह परियोजना जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी और संबंधित राज्यों के सहयोग से चलाई जायेगी.
a. 100 अरब
b.140 अरब
c. 95 अरब
d. 125 अरब
Answer: (a) 100 अरब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation