यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 17 से 23 सितंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. किस बैंक ने वित्त वर्ष 2012-13 हेतु भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया? बैंक की यह शोध रिपोर्ट 17 सितंबर 2012 को जारी की गई.
a. मॉर्गन स्टेनले
b. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
c. आईसीआईसीआई बैंक
d. सिटी बैंक
Answer: (b) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को कितने प्रतिशत घटाया. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह निर्णय 17 सितंबर 2012 को किया.
a. 0.25 प्रतिशत
b. 0.75 प्रतिशत
c. 1 प्रतिशत
d. 0.50 प्रतिशत
Answer: (a) 0.25
3. भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधार दर (बेस रेट) में 0.25 प्रतिशत की कमी कर दी. बैंक की आधार दर घटकर कितने प्रतिशत हो गई? भारतीय स्टेट बैंक ने यह निर्णय 18 सितंबर 2012 को किया.
a. 9.75 प्रतिशत
b. 8 प्रतिशत
c. 10 प्रतिशत
d. 11 प्रतिशत
Answer: (a) 9.75 प्रतिशत
4. खुदरा मुद्रा स्फीति की दर अगस्त 2012 में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई, जो इससे पहले के महीने में 9.86 प्रतिशत थी? यह आंकड़े 18 सितंबर 2012 को जारी किए गए.
a. 10 प्रतिशत
b. 13 प्रतिशत
c. 10.03 प्रतिशत
d. 10.05 प्रतिशत
Answer: (c) 10.03 प्रतिशत
5. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने वित्तवर्ष 2012-13 हेतु भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया. जबकि वित्तवर्ष 2013-14 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितना किया? स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की यह शोध रिपोर्ट 17 सितंबर 2012 को जारी की गई.
a. 6.9 प्रतिशत
b. 6.6 प्रतिशत
c. 7.2 प्रतिशत
d. 7.0 प्रतिशत
Answer: (a) 6.9 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation