यहां पर बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत के साथ-साथ सम्पूर्ण संसार के आर्थिक क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 3 से 9 अगस्त 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. अमेरिका की वैश्विक वित्त सेवा प्रदाता एजेंसी मॉर्गन स्टेनली ने भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया? यह जानकारी 3 सितंबर 2012 को दी गई.
a. 5.1
b. 5.3
c. 5.6
d. 5.7
Answer: (a) 5.1
2. योगेश चंद्र देवेश्वर (Yogesh Chander Deveshwar) को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया. वह किस कंपनी के अध्यक्ष है?
a. टेक महिंद्रा
b. इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड (ITC)
c. टाटा मोटर्स
d. जिंदल बीवीआई (JBVI)
Answer: (b) इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड (ITC)
3. विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के वर्ष 2012-13 की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (Global Competitiveness Index) में भारत कौन से स्थान पर रहा? वर्ष 2011-12 में भारत 56वें स्थान पर था. यह सूची 5 सितंबर 2012 को जारी की गई.
a. 67 वें
b. 29वें
c. 59वें
d. 7वें
Answer: (c) 59वें
4. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने देश के जुलाई 2012 में हुए विदेश व्यापार के आंकड़ों को 3 सितंबर 2012 को जारी किया. जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तरी अमेरिका और यूरोप में मांग में कमी होने के कारण जुलाई 2012 में देश का निर्यात घटकर कितना हो गया?
a. 14.8 प्रतिशत
b. 13.8 प्रतिशत
c. 15.8 प्रतिशत
d. 14 प्रतिशत
Answer: (a) 14.8 प्रतिशत
5. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने देश के जुलाई 2012 में हुए विदेश व्यापार के आंकड़ों को 3 सितंबर 2012 को जारी किया. जुलाई 2012 के दौरान कुल कितने मूल्य का आयात हुआ?
a. 22442.96 मिलियन अमरीकी डॉलर
b. 41059.75 मिलियन अमरीकी डॉलर
c. 37936.18 मिलियन अमरीकी डॉलर
d. 32442.96 मिलियन अमरीकी डॉलर
Answer: (c) 37936.18 मिलियन अमरीकी डॉलर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation