उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन जल्द ही 1400 इंजीनियरों को नौकरी देने वाली है. इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा जल्द ही अधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी.
उल्लेखनीय है राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की बढती संख्या एवं नए बिजली घरों के निर्माण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को पॉवर कॉर्पोरेशन ने इंजीनियरों के 2000 नए पद श्रृजित करने का प्रस्ताव भेजा था. सरकार द्वारा 1480 पदों के सृजन की अनुमति मिल गयी है.
सरकार के आदेशानुसार पहले असिस्टेंट एवं जूनियर इंजीनियर के पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. बाद में अन्य उच्च पदों पर पदोन्नतियों के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना 14 जनवरी 2000 में किया गया. इसका मुख्य कार्य पुरे उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली की आपूर्ति, वितरण एवं प्रबंधन करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation