लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 दिनांक 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2012 के मध्य इलाहाबाद, लखनऊ व गाजियाबाद केन्द्र पर आयोजित कर रहा है. यहां पर सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
1. तीन घनो, जो 3 से.मी., 4 से.मी. और 5 से.मी. भुजा वाले है , को गला कर एक बड़ा घन बनाया जाता है. तीनों घनों के कुल पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात कितना होगा?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 2
(c) 25 : 18
(d) 27 : 20
2. 10 और 40 के बीच की एक अभाज्य संख्या ऐसी है कि अंको के उलट – फेर करने पर भी संख्या अपरिवर्तित रहती है. इस संख्या का वर्ग है
(a) 121
(b) 484
(c) 1089
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. राम श्याम से लम्बा है , लेकिन मोहन से छोटा है अली जाँन श्याम जितना लम्बा नहीं है . यदि ये सभी अपनी ऊँचाई के अनुसार एक पंक्ति में खडे हों, तो मध्य में कोन होगा.
(a) मोहन
(b) राम
(c) श्याम
(d) जाँन
4. A भाई है B और M का ;G माँ है B कि ; F पिता है A का . निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है .
(a) B भाई है M का
(b) A पिता है M का
(c) G पत्नी है F की
(d) A पुत्र है F का
5. यदि ‘B’ का वेतन ‘A’ के वेतन से 10% अधिक है और ‘C’ का वेतन ‘B’ के वेतन से 10% कम है , तो निम्नलिखित में से कोन सा कथन सही होगा .
(a) ‘B’ का वेतन सब से कम है .
(b) ‘C’ का वेतन सब से कम है .
(c) ‘A’और ‘C’ दोनों के वेतन बराबर है
(d) ‘A’ का वेतन सबसे कम है .
सम्पूर्ण प्रश्नों के लिए क्लिक करें...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation