उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे एनएफआर ने इच्छुक उम्मीदवार से 55 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अर्ह भारतीय खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर 15 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2014
रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम
मालीगाँव मुख्यालय के लिए: 30 पद
एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, साइक्लिंग, फुटबॉल, टेबल टैनिस, एक्वेटिक्स, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, गोल्फ.
मंडल ईकाई के लिए (कटिहार, अलिपुरद्वार, रंगिया, लाम्डिंग, तिनसुकिया): 25 पद
फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल, पॉवर लिफ्टिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग.
वेतनमान
मुख्यालय के लिए
एथलैटिक्स के लिए- 2,800 एवं 2,400
बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, क्रिकेट, साइक्लिंग, फुटबॉल, टेबल टैनिस-2,000 एवं 1,900
एक्वेटिक्स, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, गोल्फ- 1,800
मंडल ईकाईयों के लिए (कटिहार, अलीपुरद्वार, रंगिया, लॉम्डिंग, तिनसुकिया)-1,800
कटिहार-1,800
अलीपुरद्वार-1,800
रंगिया-1,800
लॉम्डिंग-1,800
तिनसुकिया-1,800
पात्रता की शर्तें
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेड पे 1800 के लिए- दसवीं पास अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष
ग्रेड पे 1,900 के लिए- दसवीं पास अथवा समकक्ष
ग्रेड पे 2,400/2,800 के लिए- स्नातक अथवा समकक्ष
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरना होगा. निर्धारित प्रारूप में भरे आवेदन के साथ पासपोर्ट आकार की फोटो लगानी होगी. अभ्यर्थी को अपना आवेदन सीनियर पर्सनल ऑफिसर (भर्ती), उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे, मालीगाँव, गुवाहाटी-781011(असम) के नाम 15 सितंबर 2014 से पहले तक भेजना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation