भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पीओ भर्ती के अंतर्गत (2200 पदों) भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने का आज अर्थात 30-05-2016 अंतिम दिन है. इस प्रकार से वैसे आवेदक जिन्होंने अपना फॉर्म पहले ही रजिस्टर्ड करवा लिया है, उनके लिए आवेदन शुल्क भरने का आज अंतिम दिन है. नए व्यवस्था के अंतर्गत अब उम्मीदवार बैंक के अधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर अपना आवेदन फीस आज अर्थात 30 मई 2016 तक जमा कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है की बैंक ने विज्ञापन के माध्यम से 2200 परिवीक्षाधीन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मई 2016 थी. हालाँकि भुगतान के लिए भारी ट्रैफिक होने और ऑनलाइन शुल्क जमा कराने में परेशानी होने के कारण फीस के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढाकर 30 मई 2016 कर दिया गया है. उम्मीदवार अब 30 मई 2016 तक अपने आवेदन की फीस का भुगतान कर सकते हैं.
हालाँकि उम्मीदवारों को यह बात नोट करना चाहिए कि ऊपर उल्लेख भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और यह व्यवस्था केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत पहले किया है और अब सिर्फ वही अपने फीस का भुगतान कर सकते हैं, अगर वे पहले नहीं कर पाए हैं.
विस्तृत अधिसूचना का लिए यहां क्लिक करें.
उल्लेखनीय है की भारतीय स्टेट बैंक, केन्द्रीय भर्ती एवं पदोन्नति विभाग, कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई ने परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के 2200 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है. पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से 24 मई 2016 अर्थात, आज तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुंबई, महाराष्ट्र में अपने मुख्यालय के साथ भारत के चार बड़े बैंकों में से एक है. यह एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 अधिसूचना पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सबसे बहुप्रतीक्षित अधिसूचना है. हर साल भारतीय स्टेट बैंक पीओ पद के लिए लाखों आवेदन प्राप्त किये जाते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 के लिए sbi.co.in पर आवेदन करने से पहले, कृपया नीचे दी गई जानकारी प्राप्त कर लें जिससे आपको अपने प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मई 2016
• आवेदन शुल्क / सूचना प्रभार का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2016
• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि: 14 जून 2016 से
• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 02 जुलाई 2016, 03 जुलाई 2016, 09 जुलाई 2016 और 10 जुलाई 2016
• ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तिथि: 18 जुलाई 2016
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की डाउनलोड तिथि: 21 जुलाई 2016 से
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि: 31 जुलाई 2016
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम की तिथि: 16 अगस्त 2016
• समूह चर्चा और साक्षात्कार की तिथि: 01 सितंबर 2016
भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा 2016 पैटर्न और सिलेबस
भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा दो चरणों अर्थात, चरण प्रथम - प्रारंभिक परीक्षा और चरण द्वितीय -मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी.
• चरण प्रथम - प्रारंभिक परीक्षा: यह परीक्षा एक घंटे की अवधि और वस्तुनिष्ठ प्रकार की है. परीक्षा पेपर से अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्युड और रीजनिंग एबिलिटी प्रश्नों को शामिल किया जाएगा. परीक्षा 100 अंकों की होगी.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा 2016 पैटर्न और सिलेबस
भारतीय स्टेट बैंक पीओ परीक्षा दो चरणों अर्थात, चरण प्रथम - प्रारंभिक परीक्षा और चरण द्वितीय -मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी.
• चरण प्रथम - प्रारंभिक परीक्षा: यह परीक्षा एक घंटे की अवधि और वस्तुनिष्ठ प्रकार की है. परीक्षा पेपर से अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्युड और रीजनिंग एबिलिटी प्रश्नों को शामिल किया जाएगा. परीक्षा 100 अंकों की होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation