यहां पर एसबीआई में सहायक लिपिकों एवं स्टेनोग्राफरों की भर्ती परीक्षा 2012 का प्रश्न पत्र दिया गया है. यह परीक्षा 3 जून 2012 को आयोजित की गई थी. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर आगामी परीक्षा में लाभ उठा सकते हैं.
प्रश्नावली I
सामान्य सचेतता
प्रश्न. 1. निम्न में से किस एजेन्सी/संस्था ने सीरिया पर प्रतिबंध लगाए हैं |
(1) OPEC
(2) NATO
(3) विश्व बैंक
(4) यूरोपीय संघ
(5) G-8
प्रश्न. 2. दूसरी अवधि के लिए UNO के महासचिव के रूप मैं सर्वसम्मति से निम्न में से किसे चुना गया है ?
(1) एलेन जॉनसन सरलीफ
(2) नेल्सन मंडेला
(3) हिलेरी आर क्लिंटन
(4) जेकब मैथ्यू
(5) बान-की मून
प्रश्न. 3. अन्तराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेन्सी (IAEA) ने निम्न में से किस देश के साथ बातचीत का नया दौर शुरू करने का निर्णय किया है क्योकि यह चर्चा के पिछले दौर से संतुष्ट नहीं है ?
(1) ईराक
(2) भारत
(3) जापान
(4) ईरान
(5) जर्मनी
एसबीआई में सहायक लिपिकों एवं स्टेनोग्राफरों की भर्ती परीक्षा 2012
Comments
All Comments (0)
Join the conversation