कम उम्र में नौकरी करने का अलग ही क्रेज है। उसमें भी रेलवे में अधिकारी बनने का सपना हो, तो कडी मेहनत जरूरी है। भारत सरकार की बहुत कम ऐसी नौकरियां होती हैं, जिसमें बारहवीं के बाद अधिकारी बनने का अवसर मिलता है। डिफेंस में एनडीए और रेलवे में एससीआरए कम समय में अधिकारी बनने का मौका प्रदान करते हैं। यदि आप भी रेलवे में अधिकारी बनना चाहते हैं और साइंस से बारहवीं हैं, तो आपके लिए यह बेहतर अवसर है। हाल ही में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज सर्विसेज एग्जामिनेशन के लिए आवेदन निकल चुके हैं।
शैक्षिकयोग्यता और उम्र सीमा
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट पीसीएम के साथ प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास होना जरूरी है। जहां तक उम्र सीमा की बात है, तो अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 17 वर्ष और 21 वर्ष से अधिक न हो।
दो चरणों में लिखित परीक्षा
इसकी परीक्षा दो चरणों में होती है। प्रथम चरण के अंतर्गत 600 अंकों की एक लिखित परीक्षा होती है, जिसके अंतर्गत जनरल एबिलिटी टेस्ट, फिजिकल साइंसेज और मैथेमेटिक्स के पेपर होते हैं। सभी के लिए अलग-अलग दो घंटे निर्धारित हैं। इसमें पास करने के बाद आपका पर्सनैल्टी टेस्ट होगा। इसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में जनरल एबिलिटी टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। इसका प्रमुख कारण यह है कि बारहवीं साइंस के स्टूडेंट्स का जनरल एबिलिटी पेपर उतना मजबूत नहीं होता है। यही कारण है कि आईआईटी निकालने वाले स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में कठिनाई से पास करते हैं। जनरल एबिलिटी के अंतर्गत इंग्लिश, जनरल नॉलेज, साइकोलॉजिकल टेस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। फिजिकल साइंसेज में फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न होंगे। अंतिम पेपर मैथ्स के होते हैं। सभी प्रश्नों का स्तर बारहवीं के लेवल का होगा। जनरल नॉलेज के अंतर्गत मैन एंड इन्वायरमेंट, हिस्ट्री, पॉलिटिक्स एंड सोसाइटी ऑफ इंडिया आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी प्रश्न इस प्रकार के होंगे, जिनमें उम्मीदवार की समझ और भाषा पर अधिकार का पता लग सके। इसी तरह साइकोलॉजिकल टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों की बुनियादी जानकारी और यांत्रिक अभिरुचि का मूल्यांकन किया जाएगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स बारहवीं सिलेबस के अनुरूप होते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप पिछले दस वषरें के प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। इससे आपको तैयारी में काफी सुविधा हो जाएगी और आप अपनी तैयारी भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
बेहतर रणनीति है जरूरी
यदि आप इस परीक्षा को पास करने के लिए गंभीर हैं, तो एक विशेष रणनीति के तहत सबसे पहले अंग्रेजी को दुरुस्त करने की कोशिश करें। इसके लिए अंग्रेजी ग्रामर को ध्यान से पढें। हिस्ट्री के अंतर्गत प्राचीन इतिहास और आधुनिक भारत को ध्यान से पढें। स्वतंत्रता संघर्ष की और भी बेहतर ढंग से तैयारी करें, क्योंकि इस क्षेत्र से सर्वाधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। भारतीय संविधान के अंतर्गत भारतीय संसद, कार्यपालिका, न्यायपालिका, महत्वपूर्ण अनुच्छेद, राजनीतिक पार्टी आदि को ढंग से पढें। साइंस विषयों में जहां आप अधिक कमजोर हैं, सबसे पहले उन्हें दुरुस्त करने की कोशिश करें। बारहवीं तक की एनसीईआरटी की किताबें अवश्य पढें। इससे समझ बढेगी और बेहतर तैयारी में भी काफी मदद मिलेगी। यदि इस तरह की तैयारी करते हैं, तो आप लिखित परीक्षा में अवश्य पास होंगे।
विजय झा
एससीआरए: बारहवीं के बाद बेहतर नौकरी
कम उम्र में नौकरी करने का अलग ही क्रेज है उसमें भी रेलवे में अधिकारी बनने का सपना हो, तो कडी मेहनत जरूरी है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation