श्री चित्रा तिरूनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एण्ड टेक्नोलोजी (एससीटीआईएमएसटी) ने सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो एवं ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 01 अक्टूबर (ड्राइवर), 03 अक्टूबर (एसआएफ) एवं 07 अक्टूबर 2016 को जेआरएफ पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हों सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 01 अक्टूबर (ड्राइवर), 03 अक्टूबर (एसआरएफ) एवं 07 अक्टूबर 2016 को जेआरएफ पद के लिए
रिक्तियों का विवरण:
सीनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
जूनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
ड्राइवर - 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
सीनियर रिसर्च फेलो - उम्मीदवार नेट के साथ प्रथम श्रेणी में कम्प्यूटेशनल बायोलाजी या बायोइंफार्मेटिक्स विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम.एससी.) होना चाहिए तथा साथ में एमआरआई एवं एफएमआरआई में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव हो.
जूनियर रिसर्च फेलो - उम्मीदवार नेट के साथ प्रथम श्रेणी में बी.टेक/ बी.ई बायोमेडिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग होना चाहिए अथवा बायोमेडिकल इंजीनियरिंग/ सिगनल प्रोसेसिंग में एम.टेक/एम.ई होना चाहिए. अनुभव वांछनीय है.
ड्राइवर - उम्मीदवार कक्षा X या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसके पास वैध एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा 05 वर्ष का वाहन चालन का अनुभव होना चाहिए जिसमें 03 वर्ष का भारी यात्री/मालवाहक वाहनों को चलाने का अनुभव हो तथा साथ में प्रतिष्ठित संगठन में पब्लिक सर्विस बैज प्राप्त होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ड्राइवर पद के लिए 01 अक्टूबर 2016 (प्रातः 9 बजे) को ‘बायोमेडिकल टेकनोलाजी विंग, स्टेलमोंड पैलेस, पूजापुरा, तिरूअंतपुरम - 695012’ पर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
एसआरएफ पद के लिए 03 अक्टूबर 2016 (प्रातः 9 बजे) तथा जेआरएफ पद के लिए 07 अक्टूबर 2016 को ‘मिनी कान्फ्रेंस हॉल, 3 फ्लोर, एएमसी बिल्डिंग, श्री चित्रा तिरूनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एण्ड टेकनोलाजी, मेडिकल कालेज कैम्पस, त्रिवेन्द्रम’ पर उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | क्लिक करें. |
अधिकारिक वेबसाइट | |
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation