कटऑफ में रियायत गलत
छात्रों के लिए समानता का अधिकार होना चाहिए। पहले से ही उनके लिए सीट आरक्षित हैं। अब उसमें भी कटऑफ में रियायत उचित नहीं है।
धर्मेद्र सिंह
आरक्षित सीटें भी भरी जाएं
आरक्षण आगे बढाने के लिए ठीक है, लेकिन उसके उपयुक्त उम्मीदवार हैं तो ठीक है, पर जब दाखिला लेने कोई आ ही नहीं रहा है सीटें खाली पडी हैं तो उन सीटों को सामान्य कर अन्य छात्रों को प्रवेश दे देना चाहिए।
निशात चौधरी
रिक्त सीट सामान्य छात्रों
से भरी जाएं
छात्रों के आवेदन से श्रेणी का पता लग जाता है कि किस श्रेणी में कितने छात्रों ने आवेदन किया है और आरक्षण श्रेणी खाली है तो उसके लिए दोबारा से आवेदन ले लेना चाहिए ताकि अधिक छात्रों का भला हो सके और वह शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले सके।
राहुल
आरक्षण नीति में हो बदलाव
शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण नीति में सुधार की आवश्यकता है क्योंकि यदि इस क्षेत्र में सुधार नहीं होगा तो सीटें खाली रह जाएंगी और अन्य छात्रों को भी नुकसान उठाना पडेगा। सरकार शिक्षाविदों को साथ लेकर इस क्षेत्र में नई नीति निर्धारण करे।
रुखसार
प्रस्तुति : तोषिक कर्दम
ओबीसी श्रेणी के छात्रों को कटऑफ में कितनी रियायत मिलनी चाहिए?
छात्रों के लिए समानता का अधिकार होना चाहिए। पहले से ही उनके लिए सीट आरक्षित हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation