करेंट अफेयर्स (Current Affairs) को सीखने की प्रक्रिया खुद में ही बेहद रोचक होती है, क्योंकि यह हमारी जिज्ञासा को तुष्ट करता है. अपने आस-पास घटित हो रही घटनाओं को जानना और समझना मनुष्य की जन्मजात प्रवृत्ति है. करेंट अफेयर्स भी हमारे इर्द-गिर्द की घटनाओं से ही संबंधित होता है. वो भी ऐसी घटनाएं जो हमसे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़ी होती हैं. मसलन मिस्र या ट्यूनीशिया में जन-विद्रोह की ख़बरों से हम अनायास ही जुड़ जाते हैं, क्योंकि अब हर व्यक्ति ग्लोबल गांव का हिस्सा है.
करेंट अफेयर्स (Current Affairs) में रुचि इसलिए भी बढ़ जाती है कि क्योंकि यह बेहद प्रासांगिक, सार्थक तथा उपयोगी होती है. साथ ही यह हमें अपने मित्रों, रिश्तेदारों, सहकर्मियों के साथ वार्तालाप एवं विभिन्न मुद्दों पर बहस के लिए प्रेरित भी करता है. इस तरह के बहस या वार्तालाप में आप खुद के विचारों के साथ दूसरों को भी जान सकते हैं. करेंट अफेयर्स का एक मुद्दा दूसरे से जुड़ा होने के कारण अन्य जानकारी भी प्रदान करता है. और यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है.
करेंट अफेयर्स किसी विषय की भांति कठिन भी नहीं होते. इसकी जानकारी और समझ के लिए किसी विशेषज्ञता की जरूरत या किसी विशिष्ट विषय की जानकारी आवश्यक नहीं है. हम जब चाहें, जहां से चाहें इनके साथ जुड़ सकते हैं. जोकि किसी के लिए भी रोचक है. साथ ही करेंट अफेयर्स की जानकारी के लिए हमें बहुत ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है. समाचार-पत्र, पत्रिकाएं, इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री हमारे करेंट अफेयर्स के ज्ञान वर्धन के लिए काफी होते हैं. अपनी सहज पहुंच से करेंट अफेयर्स उच्चतम, मध्यम या निम्न वर्ग में समान रूप से लोकप्रिय हो चुका है. कुल मिलाकर करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की रोचकता ही इसकी पहचान और खासियत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation