करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से खुद को अद्यतन रखना सामान्यतः सभी के लिए उपयोगी होता है. लेकिन करेंट अफेयर्स का क्षेत्र काफी विविध, विस्तृत और बहुआयामी है. ऐसे में इसकी उपयोगिता को लोग विशेष और क्षेत्र विशेष के संदर्भ में देखना जरूरी है. हमें देखना होगा कि आम लोगों के जीवन में, विद्यार्थी, परीक्षार्थी, गृहणी या नौकरी पेशा के जीवन में करेंट अफेयर्स की उपयोगिता (Usefulness of Current Affairs) क्या है? इस संदर्भ में यह कहना अनुचित नहीं होगा कि उपयोगिता एक विशिष्ट बात होती है. अतः अलग-अलग लोगों के लिए किसी खास चीज की उपयोगिता भी अलग-अलग ही होती है. तो जाहिर सी बात है विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, गृहणियों या नौकरी-पेशा लोगों की उपयोगिता भी अलग-अलग होती है.
विद्यार्थियों-परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स एक अनिवार्यता (Current Affairs: Road to Success) है. क्योंकि लगभग सभी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न अनिवार्यतः पूछे जाते हैं. आईएएस, बैंक पीओ/क्लर्क, एसएससी या अन्य प्रवेश परीक्षाएं – जैसे एलएलबी, मैनेजमेंट कॉलेज प्रवेश परीक्षा आदि में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स का ज्ञान अहम रोल निभाता है. जो लोग नौकरी या व्यापार से जुड़े हैं उन्हें भी करेंट अफेयर्स की आवश्यकता पड़ती है. उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित अद्यतन घटनाएं उनके कार्य-भविष्य के लिए जरूरी होती है. ठीक उसी तरह शेयर बाजार में कार्य करने वाले व्यक्ति को आर्थिक क्षेत्र में घटित होने वाली दिन-प्रतिदिन की घटनाओं से अवगत रहना पड़ता है.
कुछ लोगों के लिए गृहणी का काम सिर्फ घर संभालना होता है, पर ऐसा नहीं है. गृहणियों के लिए करेंट अफेयर्स का अपना महत्व होता है. करेंट अफेयर्स का ज्ञान रखनेवाली गृहणी का विचार व्यापक होता है. वे वर्तमान की घटनाओं से अवगत होती हैं, फलतः अपने बच्चों के पालन-पोषण तथा करियर से जुड़े निर्णयों में सार्थक योगदान दे पाती हैं. कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड के गिरिडीह जिले की तस्नीम ने करोड़पति बनकर यह साबित भी कर दिया.
आम लोगों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) अपने ज्ञान पिपासा को तृप्त करने और अपनी ज्ञान वृद्धि का जरिया होता है. आम लोगों की करेंट अफेयर्स में जिज्ञासा का ही परिणाम है कि आजकल विभिन्न टीवी चैनलों पर आने वाले धन-विजयी कार्यक्रमों में सबसे प्रसिद्ध है करेंट अफेयर्स से संबंधित कौन बनेगा करोड़पति. मतलब साफ है, करेंट अफेयर्स की उपयोगिता जीवन के हर आयाम में है. इससे वंचित रहकर सफल होना मुश्किल है. यानी करेंट अफेयर्स का अद्यतन ज्ञान, बढ़ाए आपका मान-सम्मान.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation