करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. जन लोकपाल विधेयक के संदर्भ में आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा आलोचना के कारण शरद पवार ने किस पद से 6 अप्रैल 2011 को इस्तीफा दे दिया?
a. केन्द्रीय कृषि मंत्री
b. भ्रष्टाचार पर मंत्रियों का समूह की सदस्यता से
c. आईसीसी के अध्यक्ष पद से
d. उपरोक्त a और b दोनों से
Answer: (b) भ्रष्टाचार पर मंत्रियों का समूह की सदस्यता से
2. आर्थिक मामलों से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने भारत के सार्वजनिक खाते में स्वच्छ ऊर्जा कोष के गठन को मंजूरी 6 अप्रैल 2011 को प्रदान की. राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा कोष गठित करने का प्रावधान किस वित्त विधेयक में किया गया?
a. वित्त विधेयक 2011-12
b. वित्त विधेयक 2009-10
c. वित्त विधेयक 2008-09
d. वित्त विधेयक 2010-11
Answer: d. वित्त विधेयक 2010-11
3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जल मिशन की मंजूरी 6 अप्रैल 2011 को दी. राष्ट्रीय जल मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जल संरक्षण.
2. जल की बर्बादी रोकना.
3. विभिन्न राज्यों में समन्वित जल संसाधनों के विकास और प्रबंध के द्वारा पानी का समान वितरण सुनिश्चित करना.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2 और 3
d. 1, 2 और 3
Answer: (d) 1, 2 और 3
4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार देश की जनसंख्या कितनी हो गई? यह अनंतिम आंकड़े भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त द्वारा 30 मार्च 2011 को जारी किया गया.
a.1210190000
b.1211090000
c. 112109000
d. 1120190000
Answer: (a) 1210190000
5. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी प्रदान की. इसी के साथ प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया.
a. बिहार
b. दिल्ली
c. गोवा
d. हिमाचल प्रदेश
Answer: (b) दिल्ली
6. भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त द्वारा 30 मार्च 2011 को जारी किए गए अनंतिम आंकड़ों के अनुसार देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन सा है?
a. आंध्रप्रदेश
b. महाराष्ट्र
c. उत्तर प्रदेश
d. बिहार
Answer: (c) उत्तर प्रदेश
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation