यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारतएवं विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 20 से 26 अगस्त 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम नामक पुस्तक के लेखक कौन है? यह पुस्तक 21 अगस्त 2012 को जारी की गई.
a. ह्यूम क्लोज
b. जेम्स कार्टर
c. क्वीन बिली
d. पत्रकार रिच मिंटर
Answer: (d) पत्रकार रिच मिंटर
2. फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2012 के लिए विश्व की 100 सर्वाधिक ताकतवर महिलाओं की सूची 22 अगस्त 2012 को जारी की. इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को किस स्थान पर रखा गया ?
a. 4वें
b. 5वें
c. 6वें
d. 7वें
Answer: (c) 6वें
3. निम्नलिखित में से किसे मरणोपरान्त पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया. पाकिस्तान ने उन्हें यह सम्मान अपने 66वें स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त 2012 को प्रदान किया.
a. उर्दू के कहानीकार सआदत हसन मन्टो
b. गजल गायक मेहदी हसन
c. a और b दोनों
d. इनमें से कोई नही
Answer: (c) a और b दोनों
4. रूस ने औपचारिक रूप से विश्व व्यापार संगठन की सदस्यता 22 अगस्त 2012 को ग्रहण की. उसके सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर कितनी हो गई?
a. 156
b.155
c.157
d.154
Answer: (a) 156
5. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पश्चिमी घाट के पर्यावरण पर गठित माधव गाडगिल विशेषज्ञ समिति द्वारा जारी रिपोर्ट की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में एक 9 सदस्यीय उच्चस्तरीय कार्यदल का गठन 20 अगस्त 2012 को किया? इस कार्यदल का कार्य माधव गाडगिल विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करना है.
a. सी रंगराजन
b. डॉ. मुरली मनोहर जोशी
c. के कस्तूरीरंगन
d. नरेश मेहता
Answer: (c) के कस्तूरीरंगन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation