यहां पर 6 से 12 अगस्त 2012 के मध्य विश्व में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. लीबिया में सत्ताधारी नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) ने 200 सदस्यों वाली नव-निर्वाचित राष्ट्रीय संसद को औपचारिक तौर पर सत्ता सौंप दी. इस राष्ट्रीय संसद का प्रमुख कौन है? लीबिया के इतिहास में पहली बार सत्ता में परिवर्तन शांतिपूर्वक हुआ.
a. मोहम्मद अली सलीम
b. महमूद जुबिल
c. मुस्तफा अब्दुल जलील
d. सलीम महमूद
Answer: (a) मोहम्मद अली सलीम
2. वर्ष 2012 के राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार की घोषणा 4 अगस्त 2012 को कर दी गई. इस पुरस्कार केसंदर्भ में निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है.
1. वर्ष 2012 के राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार के लिए डीआर मेहता का चयन किया गया.
2. यह 20वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार है.
3. 19वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार संस्था स्पिक मैके को प्रदान किया गया.
4. पुरस्कार विजेता को 5 लाख रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
सही उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों में से कीजिए?
a. केवल 1, 2, 3
b. केवल 2, 3, 4
c. केवल 1, 3, 4
d. केवल 1, 2, 3, 4
Answer: (d) केवल 1, 2, 3, 4
3. भारत- सेलाक(CELAC) ट्रॉइका की पहली विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक 7 अगस्त 2012 को कहां संपन्न हुई? सेलाक लैटिन अमेरिकी कैरेबियन क्षेत्र के 33 देशों का एक संगठन है.
a. चिली
b. नई दिल्ली
c. वेनेजुएला
d. क्यूबा
Answer: (b) नई दिल्ली
4. अर्थशास्त्री रघुराम जी राजन को वित्त मंत्रालय का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इसकी मंजूरी ने 10 अगस्त 2011 को दी. इनके संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
a. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री हैं.
b. इस पद पर नियुक्त होने से पूर्व रघुराम जी राजन शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे.
c. इन्होंने अनुराग बसु का स्थान लिया.
d. इन्होंने विश्व बैंक के उपाध्यक्ष के पद परकाम किया.
Answer: (b) इस पद पर नियुक्त होने से पूर्व रघुराम जी राजन शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे.
5. अनुराग ठाकुर को निम्नलिखित में से किस पद पर नियुक्त किया गया? इनकी नियुक्त 8 अगस्त 2012 को की गई.
a. हिमाचल ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष
b. व्यापरिक बोर्ड का अध्यक्ष
c. उत्तर प्रदेश निर्यात बोर्ड का अध्यक्ष
d. महाराष्ट्र आयात-निर्यात के अध्यक्ष
Answer: (a) हिमाचल ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation