यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग/सेना/नौसेना जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह क्विज भारत एवं विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 14 से 20 जनवरी 2013 के मध्य के हैं.
1. भारतीय मूल की हलीमा याकूब को किस देश की संसद का अध्यक्ष 14 जनवरी 2013 को निर्वाचित किया गया?
a. न्यूजीलैंड
b. सिंगापुर
c. मलेशिया
d. ब्रिटेन
Answer: (b) सिंगापुर
2. जम्मू-कश्मीर स्थित चकां-दा-बाग में भारत-पाकिस्तान के मध्य ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग 14 जनवरी 2013 को सम्पन्न हुई. चकां-दा-बाग जम्मू-कश्मीर के किस जिले में स्थित है?
a. पुंछ
b. बारामूला
c. डोडा
d. कुपवाड़ा
Answer: (a) पुंछ जिला
3. पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने रेंटल पावर घोटाला मामले में __________ और 16 अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश 15 जनवरी 2013 को दिया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए.
a. पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी
b. प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ
c. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी
d. पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
Answer: (b) प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ
4. निम्नलिखित में से किस चीनी राजनयिक को भारत में चीन का राजदूत 16 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया.?
a. झांग यान
b. वई वई
c. जांगज़ून
d. झांग जुनसाई
Answer: (b) वई वई
5. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (शहरी विकास और संसदीय कार्य) कमलनाथ का दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक फोरम 2013 हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेता के रूप में चयन किया. दावोस निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
a. न्यूजीलैंड
b. स्विट्जरलैंड
c. अमेरिका
d. फ्रांस
Answer: (b) स्विट्जरलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation