यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित पांच क्विज दिए गए हैं. जो 28 जनवरी से 3 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व में महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. जो IAS/State PCS/SSC/IBPS/UGC/ NET /TET जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए विशेष उपयोगी हैं. यह क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी अपनी तैयारी में इसका लाभ उठा सकते हैं.
1. भारत और किस देश के मध्य गृहमंत्री स्तर की वार्ता के बाद प्रत्यर्पण संधि और संशोधित यात्रा समझौता (वीजा समझौता) 28 जनवरी 2013 को किया गया?
a. पाकिस्तान
b. श्री लंका
c. बांग्लादेश
Answer: (c) बांग्लादेश
2. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने वर्ष 2013 के लिए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स को जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया. इस इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
a. 173वां
b. 140वां
c. 55 वां
d. 131वां
Answer: (b) 140वां
3. किस हॉलीवुड फिल्म निर्देशक का अमेरिकन सिनेमा एडिटर्स (एसीई) के गोल्डेन एडी फिल्ममेकर ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए 30 जनवरी 2013 को चयन किया गया?
a. क्वेंटिन टारनटिनो
b. स्टीवन स्पीलबर्ग
c. जेम्स कैमरून
d. क्लिंट इस्टवुड
Answer: (b) स्टीवन स्पीलबर्ग
4. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने जनवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में 19वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड (सैग) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
a. लिंकन
b. सिल्वर लाइनिंगस प्लेबुक
c. आर्गो
d. लेस मिजरेबल्स
Answer: (c) आर्गो
5. केंद्र सरकार ने प्रसार भारती के संस्थागत ढांचे की समीक्षा हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन 29 जनवरी 2013 को किया. समिति सम्बन्ध में निम्नलिखित मेंसे कौन सा कथन सही है. उत्तर का चयन निम्नलिखित कूट में से चुनकर दीजिए.
1. इस समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा हैं.
2. इस समिति में 7 सदस्य हैं.
3. इस समिति का कार्य भारत सरकार और प्रसार भारती के सम्बन्धों की समीक्षा करने के साथ-साथ लोक प्रसारक की भूमिका जारी रहने और इसे तकनीकी तौर पर आधुनिक बनाने के मुद्दों पर विचार विमर्श करना है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation