यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग/सेना/नौसेना जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. भारतीय मूल के एमजी वेंकटेश मन्नार को कनाडा सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ कनाडा के लिए नामित किया गया. कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड ल्वायड जानस्टन ने इनके चयन की जानकारी 30 दिसंबर 2012 को दी. एमजी वेंकटेश मन्नार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है.
a. एमजी वेंकटेश मन्नार स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं.
b. एमजी वेंकटेश मन्नार का जन्म चेन्नई में हुआ.
c. एमजी वेंकटेश मन्नार को कुपोषण एवं पोषक आहार की कमी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने के लिए यह सम्मान दिया जाना है.
d. कनाडा सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ कनाडा के लिए नामित किए जाने वाले वह एक मात्र व्यक्ति हैं.
Answer: d. कनाडा सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ कनाडा के लिए नामित किए जाने वाले वह एक मात्र व्यक्ति हैं.
2. ऑस्कर विजेता माइकल हॉपकिंस की न्यूजीलैंड में रॉफ्टिंग (नौकाविहार) करते हुए 30 दिसंबर 2012 को मृत्यु हो गई. माइकल हॉपकिंस का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है.
a. साहित्य से
b. सामाजिक सेवा से
c. फिल्म से
d. खेल से
Answer: c. फिल्म से
3. केंद्र सरकार ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. वाईवी रेड्डी की अध्यक्षता में 14वें वित्त आयोग का गठन 1 जनवरी 2013 को किया. 14वें वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सही है?
1. 14वें आयोग को अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत करना है.
2. वित्त आयोग के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 में है.
3. 14वें वित्त आयोग का कार्यकाल 1 अप्रैल 2015 से 2020 तक (पांच वर्ष) है.
सही उत्तर का चयन निम्न कूटों में से चुनिए
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: d. सभी 1, 2 और 3
4. केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया के परिचालन के खर्च को कम करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग संबंधी सुझाव देने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन 2 जनवरी 2013 को किया. इस समिति का अध्यक्ष निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया?
a. डॉ. प्रभात कुमार
b. प्रो. रवीन्द्र ढोलकिया
c. एच मुखर्जी
d. राजेश अग्रवाल
Answer: b. प्रो. रवीन्द्र ढोलकिया
5. एमएस गोपालकृष्णन (MS Gopalakrishnan) का चेन्नई में 3 जनवरी 2013 को निधन हो गया. एमएस गोपालकृष्णन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है?
a. वह वायलिन वादक (Violin maestro) हैं.
b. एमएस गोपालकृष्णन को कर्नाटक संगीत (दक्षिण भारतीय) और हिंदुस्तानी संगीत (उत्तर भारतीय) दोनों का ही गहरा ज्ञान था.
c. एमएस गोपालकृष्णन का संबंध भारतीय नाट्यम से था.
d. एमएस गोपालकृष्णन का जन्म केरल राज्य में हुआ था.
Answer: c. एमएस गोपालकृष्णन का संबंध भारतीय नाट्यम से था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation