करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. नवंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने इटली के राष्ट्रपति जियोर्जियो नेपोलितानो को अपना इस्तीफा 12 नवंबर 2011 को सौंपा. सिल्वियो बर्लुस्कोनी का इटली के प्रधानमंत्री के रूप में यह कौन सा कार्यकाल था?
a. दूसरा
b. तीसरा
c. पहला
d. पांचवां
Answer: (b) तीसरा
2. क्रिकेट के सम्मानित प्रस्तोता व लेखक पीटर रोबक का 12 नवंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में निधन हो गया. पीटर रोबक ने 1980 के दशक में इंग्लैण्ड क्रिकेट काउंटी टीम _ _ _ _ _ की कप्तानी की थी.
a. एसेक्स
b. सर्रे
c. मिडिलसेक्स
d. समरसेट
Answer: (d) समरसेट
3. सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इटली की संसद ने किसे देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री 14 नवंबर 2011 को नियुक्त किया.
a. स्ट्रॉस कान
b. मारियो मोंटी
c. रोक्जना बाल्देट्टी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) मारियो मोंटी
4. प्रतिवर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरे विश्व में मधुमेह से प्रभावित लोगों में हर _ _ _ _ _ व्यक्ति भारतीय है.
a. पांचवा
b. छठा
c. तीसरा
d. चौथा
Answer: (a) पांचवा
5. संयुक्त राष्ट्र ने आपदा और संकट की तैयारियों व सहायता समन्वय जैसे मानवीय मुद्दों पर सहयोग और तालमेल के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में किस संगठन के साथ एक करार पर 14 नवंबर 2011 को हस्ताक्षर किए?
a. इस्लामी महिला सहयोग संगठन
b. इस्लामी सहयोग संगठन
c. सऊदी अरब विश्व शांति संगठन
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b) इस्लामी सहयोग संगठन
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation