यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग/सेना/नौसेना जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु क्विज दिए गए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. यह क्विज भारत एवं विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 11 फरवरी से 17 फरवरी 2013 के मध्य के हैं.
1. निम्म में से किसे फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर डी लॉ लीजियन डी ऑनर से 15 फरवरी 2013 को सम्मानित किया गया?
a. एलविन रोथ
b. लॉएड शैपले
c. अमर्त्य सेन
d. अशोक मोदी
Answer: (c) अमर्त्य सेन
2. पाकिस्तान ने सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल _________ का 11 फरवरी 2013 को सफल परीक्षण किया. निम्न में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. हत्फ-4
b. हत्फ-5
c. हत्फ
d. हत्फ-9
Answer: (d) हत्फ-9
3. निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमंत्री 7 फरवरी से 9 फरवरी 2013 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए?
a. फ्रांस
b. भूटान
c. नेपाल
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (b) भूटान
4. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने स्वास्थ्य संबंधी समझौता 12 फरवरी 2013 को नई दिल्ली में किया?
a. ईरान
b. बांग्लादेश
c. मालदीव
d. मलेशिया
Answer: (b) बांग्लादेश
5. भारत और किस देश के मध्य रेलवे क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए सहमति ज्ञापन पर 14 फरवरी 2013 को हस्ताक्षर किया गया?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. मलेशिया
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (a) फ्रांस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation