यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. यह क्विज भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में 9 फरवरी 2013 को सुबह 8 बजे फांसी दे दी गई. उसे जेल में ही दफना दिया गया. इस सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. अफजल गुरु को भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले का दोषी ठहराया गया.
2. सर्वोच्च न्यायालय ने अफजल गुरु को भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले का दोषी मानते हुए वर्ष 2004 में फांसी की सजा सुनाई थी.
3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 में राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 12 वैज्ञानिकों को नेशनल मेडल ऑफ साइंस के पुरस्कार और वर्ष 2011 के 10 असाधारण खोजकर्ताओं को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के पुरस्कार प्रदान किए. यह पुरस्कार 1 फरवरी 2013 को दिया गया. पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक रंगास्वामी श्रीनिवासन (आर श्रीनिवासन) को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पुरस्कार-2011 से सम्मानित किया गया.
2. आर श्रीनिवासन ने वर्ष 1981 में यह खोज की थी कि पराबैंगनी एग्जाइमर लेजर ऊतकों को बारीकी से खुरच सकता है. पराबैंगनी एग्जाइमर लेजर से आसपास की सतह पर कोई ऊष्मीय हानि नहीं होती. इस एपीडी (एब्लेटिव फोटोडीकंपोजिशन) सिद्धांत ने बाद में आंखों की सर्जरी के क्षेत्र में क्रांति ला दी.
3. वर्ष 1980 में स्थापित यह पुरस्कार अमेरिकी सरकार की ओर से वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और खोजकर्ताओं को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार हैं.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
3. सम्पूर्ण विश्व में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य कैंसर से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना और निदान तथा पहचान से जुड़ी जानकारी से लोगों को जागरूक करना है. वर्ष 2013 के विश्व कैंसर दिवस का विषय क्या है?
a. कैंसर, क्या आप जानते हैं.
b. कैंसर: रोकथाम और सुझाव.
c. कैंसर को पहचानिए.
d. कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना.
Answer: (a) कैंसर, क्या आप जानते हैं.
4. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निम्न में से किसे देश का गृहमंत्री 6 फरवरी 2013 को मनोनीत किया?
a. केन सालाजर
b. सैली जेवेल
c. चक हेगेल
d. जॉन ब्रेनन
Answer: (b) सैली जेवेल
5. अमरीका ने निम्न में से किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी पर अपनी तटस्थता और स्वतंत्रता के बारे में झूठा विवरण देने तथा गिरवी बांड की रेटिंग करने के तरीकों के विरुद्ध 5 फरवरी 2013 को मुकदमा दायर किया.
a. इकरा
b. स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स
c. फिच
d. मूडीज
Answer: (b) स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation