यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 17 से 23 सितंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से लैस किस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण 17 सितंबर 2012 को किया.
a. हत्फ-7
b. हत्फ-4
c. बाबर
d. हत्फ 3
Answer: (c) बाबर
2. भारत और किस देश के मध्य चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति हुई? मिस्र की चुनाव समिति के प्रधान महासचिव हातेम बगाटो और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने सहमति पत्र पर 18 सितंबर 2012 को हस्ताक्षर किए.
a. मिस्र
b. अफगानिस्तान
c. घाना
d. बांग्लादेश
Answer: (a) मिस्र
3. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1981 में ब्रिटेन और कोस्टारिका द्वारा रखे गए एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाना चाहिए जिसका उद्देश्य शांति के आदर्शों को मजबूत करना हो. पहला अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस किस वर्ष मनाया गया?
a. 1983
b. 1982
c. 1981
d. 1984
Answer: (b) 1982
4. दिनेश ठाकुर का गुर्दे में खराबी के कारण मुंबई के एक अस्पताल में 20 सितंबर 2012 को निधन हो गया. 65 वर्षीय दिल्ली निवासी दिनेश ठाकुर मूल रूप से क्या थे?
a. रंगकर्मी
b. चिकित्सक
c. वैज्ञानिक
d. पर्यावरणविद
Answer: (a) रंगकर्मी
5. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा स्थापित देश के पहले उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो कॉल केंद्र (Video Call Office, VCO) का शुभारम्भ प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने 20 सितंबर 2012 को किया. इसके साथ ही बीएसएनएल देश में आम लोगों के लिये उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो कॉलिग सेवायें उपलब्ध कराने वाली पहली टेलीकॉम कम्पनी बन भी गयी. देश के पहले उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो कॉल केंद्र (Video Call Office, VCO) का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहां किया गया?
a. साणंद में
b. गांधीनगर में
c. अहमदाबाद में
d. भुज में
Answer: (c) अहमदाबाद में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation