यहां पर 24 से 30 सितंबर 2012 के मध्य विश्व में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर को सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई गई. इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही नहीं है?
a. न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर क्रम में भारत के 39वें प्रधान न्यायाधीश हैं.
b. इन्होंने न्यायमूर्ति एसएच कपाड़िया का स्थान लिया.
c. प्रधान न्यायाधीश का वेतन 1 लाख रुपए हैं.
d. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के महासचिव थे.
Answer: (d) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के महासचिव थे.
2. भारत के सबसे भारी उपग्रह जीसैट-10 का एरियन-5 राकेट द्वारा फ्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण स्थल से 29 सितंबर 2012 को सफल प्रक्षेपण किया गया. फ्रेंच गुयाना कहां स्थित है?
a. ब्रिटेन
b. दक्षिण अमेरिका
c. रूस
d. फ्रांस
Answer: (b) दक्षिण अमेरिका
3. वर्ष 2012 के राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड के लिए निम्नलिखित किसका चयन किया गया? इनके चयन की जानकारी स्वीडन में 27 सितंबर 2012 को दी गई.
1. अफगानिस्तान के मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉ सीमा समर
2. अमेरिकी राजनीतिक सिद्धांतकार जीन शार्प
3. तुर्की के पर्यावरण कार्यकर्ता हायरेट्टिन काराका
4. ब्रिटेन का संगठन हथियारों के व्यापार के विरुद्ध अभियान
उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों में से कीजिए?
a. केवल 1, 2, 3
b. केवल 2, 3, 4
c. केवल 1, 3, 4
d. सभी 1, 2, 3 और 4
Answer: (d) सभी 1, 2, 3 और 4
4. निम्नलिखित में से किसका चयन मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेज (मामी) के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए किया गया? मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेज़ (मामी) के अध्यक्ष एवं फिल्मकार श्याम बेनेगल ने इसकी जानकारी मुंबई में 24 सितंबर 2012 को दी.
a. वहीदा रहमान
b. सलमान खान
c. जयाप्रदा
d. जया बच्चन
Answer: (a) वहीदा रहमान
5. बॉलीवुड की किस अभिनेत्री को एड्स और एचआईवी पर संयुक्त राष्ट्र संयुक्त कार्यक्रम यूएनएड्स का अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत नियुक्त किया गया? संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 67वें संयुक्त राष्ट्र महाधिवेशन से इतर यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक माइकल सिडबी ने यह घोषणा 24 सितंबर 2012 को की.
a. ऐश्वर्या राय बच्चन
b. जया बच्चन
c. कैटरीना कैफ
d. रेखा
Answer: (a) ऐश्वर्या राय बच्चन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation