करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर मई 2011- एक पंक्ति में अप्रैल की उन सभी महत्त्वपूर्ण घटनाओं से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है. संक्षिप्त रूप में सूचीबद्ध किये गए एक पंक्ति प्रश्नोत्तरों को ऐसे लिखा गया है, जो स्मृति में देर तक बने रहेंगे. एक पंक्ति प्रश्नोत्तरों को प्रतियोगी छात्र/छात्राएं पढ़ें, लाभ उठाएं और सफलता प्राप्त करें.
• वह पूर्व यूरोपीयन हेवीवेट मुक्केबाज जिसका का निधन हो गया- सर हेनरी कूपर
• रूस का वह टेनिस खिलाड़ी जिसने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को पराजित कर बीएमडब्ल्यू ओपेन टेनिस प्रतियोगिता 2011 जीता-निकोल डेवीडेंको
• पाकिस्तान का वह स्थान जहां अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन अमेरिका के सैनिक कार्रवाई में मारा गया- एबटाबाद
• उस ऑपरेशन का नाम जिसके तहत अमेरिका के सैनिकों ने ओसामा बिन लादेन को मार दिया-ऑपरेशन गेरोनिमो
• वह राज्य जिसने पश्चिम बंगाल को 5-0 से पराजित कर 19वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप जीत लिया- उड़ीसा
• अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जिनका हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया-दोरजी खांडू
• वित्त वर्ष 2011-12 के लिए वह अनुमानित आर्थिक वृद्धि दर जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने वार्षिक मौद्रिक नीति में व्यक्त किया-8 प्रतिशत
• वह शहर जहां अवलोकन से क्रियाशिलता तक, अफ्रीका का अगला अध्याय विषय पर आयोजित अफ्रीका पर विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum on Africa) की 21वीं बैठक संपन्न हुई-दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में
• वह शहर जहां प्रथम भारत-दक्षिण कोरिया विज्ञान और तकनीक मंत्रिस्तरीय संचालन समिति (First India-Korea Science and Technology Ministerial Steering Committee) की बैठक संपन्न हुई¬- दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल (Seoul)
• वह स्थान जहां गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के 150वीं जयंती समारोह का भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया- बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, ढाका
• वह जिसे वर्ष 2009 के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार के लिए चुना गया- जर्मनी की चांसलर एंगला मार्कल
• भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने चीन में एशियन कप महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता-एमसी मैरीकॉम
• सिंगापुर (Singapore) की वह सत्तारूढ़ पार्टी जिसने 7 मई 2011 को हुए संसदीय चुनावों में 87 सीटों में से 81 सीटें जीतीं-सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (Ruling People's Action Party)
• भारत का वह एकमात्र हाकी खिलाड़ी जिसे अजलान शाह एकादश टीम में शामिल किया गया-रूपिंदर पाल सिंह
• वह देश जिसे विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद ने पहले दृष्टिहीन टी-20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी सौंपी-भारत
• वह देश जिसके द्वारा हिरोशिमा के पूर्व मेयर डॉ० तादातोशी अकीबा और नागासाकी के मेयर तोमीहिसा ताऊए को पहला गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय शान्ति पुरस्कार प्रदान किया गया-नेपाल सरकार द्वारा
• बीजिंग ओलंपिक मैराथन में स्वर्ण जीतने वाला पहला केन्याई धावक जिसका 24 वर्ष में 15 मई 2011 को निधन हो गया- सैमी वांजिरु
• वह जिसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फतह पाने वाली भारत की सबसे अधिक उम्र की महिला पर्वतारोही बन गई-प्रेमलता अग्रवाल
• रूस की वह महिला टेनिस खिलाड़ी जिसने इतालवी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2011 का महिला एकल खिताब जीता-मारिया शारापोवा
• वह देश जिनके सहयोग से मध्यप्रदेश की बीना रिफाइनरी का निर्माण किया गया. जिसे प्रधानमंत्री ने 20 मई 2011 को राष्ट्र को समर्पित किया-ओमान
• वह एयर मार्शल जिसे 31 जुलाई 2011 को सेवानिवृत हो रहे एयर चीफ मार्शल पीवी नाईक के स्थान पर भारतीय वायु सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-एयर मार्शल एन ए के ब्राउन
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को पराजित कर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2011 का पुरुष एकल ख़िताब जीता- सर्बिया का नोवाक जोकोविक
• वह स्थान जहां दूसरा भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया-इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में
• वह वैज्ञानिक जिसे वर्ष 2010 के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया-प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी
• वह क्रिकेट टीम जिसने इंडियन प्रीमियर लीग-IV का ख़िताब जीत लिया-चेन्नई सुपर किंग्स
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसका चयन वर्ष 2010 के बीसीसीआई सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए किया गया-सलीम दुर्रानी
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation