आईएएस, पीसीएस परीक्षाओं के साथ-साथ एक दिवसीय परीक्षाओं की सफलता के लिए रामवाण - सितंबर 2011 अविस्मरणीय महत्त्वपूर्ण तथ्य
• वह नेता जिसे सत्तारुढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान का नेता एवं देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया-योशिहिको नोदा
• अमेरिका के पूर्वी तट पर आए वह तूफ़ान जिसके कारण उत्तरी कैरोलिना, वर्जीनिया और फ्लोरिडा में तबाही मच गई- इरीन (Hurricane Irene)
• वह माओवादी नेता जिसे नेपाल का 35वां प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया- डॉ. बाबूराम भट्टराई
• उच्च न्यायालय का वह सेवानिवृत न्यायाधीश जिसे गुजरात का लोकायुक्त नियुक्त किया गया-न्यायमूर्ति आरए मेहता
• वह नेता जिसे सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद एवं जापान के प्रधानमंत्री पद से 26 अगस्त 2011 को इस्तीफा दे दिया-नाओतो कान
• वह राज्य जहां का राज्यपाल आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेती रोसैया को नियुक्त किया गया- तमिलनाडु
• शारीरिक रूप से विकलांग वह धावक जिसने सामान्य खिलाड़ियों की स्पर्द्धा में भाग लिया. खेल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ- ऑस्कर पिस्टोरियस, दक्षिण अफ्रीका
• वह व्यक्ति जिसे स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का निदेशक (वित्त) नियुक्त किया गया- अनिल कुमार चौधरी
• वह क्षेत्र/राज्य जहां अनुदान प्राप्त सरकारी जमीन पर बने निजी अस्पतालों को गरीबों को मुफ्त इलाज करने का निर्देश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
• वह व्यक्ति जिसने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (रिफाइनरी) का पदभार 1 सितम्बर 2011 को ग्रहण किया-राजकुमार घोष
• वह देश जहां की कंपनी निप्पन लाइफ के साथ अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया-जापान
• वह देश जिसे फोर्ब्स एशिया की वर्ष 2011 की बेस्ट अंडर ए बिलियन सूची में कंपनियों की संख्या के संदर्भ में दूसरा स्थान मिला है- भारत
• वह न्यायालय जिसने राजीव गांधी हत्या के आरोपियों की फांसी की सजा पर दो माह की रोक लगा दी- मद्रास उच्च न्यायालय
• वह समिति जिसने निष्क्रिय कर्मचारी भविष्य निधि खातों पर 6 महीने बाद ब्याज बंद करने की सिफारिश की- हेमानंद बिस्वाल समिति
• वह देश जहां विश्व का सबसे ऊंचा फेरी व्हील का उद्घाटन 30 अगस्त 2011 को किया गया- चीन ( गुआंगझू)
• भारतीय पुलिस सेवा का वह अधिकारी जिसे उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्य सुरक्षा सलाहकार 1 सितंबर 2011 को नियुक्त किया गया- करमवीर सिंह (सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश )
• इंग्लैण्ड का वह विश्वविद्यालय जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की- डि मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी
• वह अभिनेता जिसे चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर और फेस ऑफ द चैंपियन लीग चुना गया-शाहरुख खान
• वह नेता जिसे उत्तराखंड राज्य का दूसरी बार मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया-भुवनचन्द्र सिंह खंडूरी
• वह देश जिसने पहली एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2011 जीती-भारत
• वह महिला जिसे वर्ष 2011 का मिस यूनिवर्स चुना गया-लैला लोपेज़
• वह अभिनेत्री जिसपर कन्नड़ फिल्म निर्माता एसोसिएशन ने 3 वर्ष का प्रतिबंध लगाने के चार दिन बाद वापस ले लिया-निकिता ठुकराल
• वह महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो आइसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी महिला बनी-बेलिंडा क्लार्क
• उस बीमारी का नाम से जिससे पीडित होने के कारण बालीवुड अभिनेता सलमान खान का न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ-ट्राइजेमिनल न्यूरोल्जिया
• वह स्थान/देश जहां विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2011 संपन्न हुई-वारसा (पोलैंड)
• कर्नाटक का वह लोकायुक्त जिसने लोकायुक्त के पद से 19 सितंबर 2011 को इस्तीफा दे दिया- शिवराज वीरूपन्ना पाटिल
• वह स्थान/देश जहां पहली एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2011 का आयोजन किया गया-ओर्डोस (चीन)
• वह साहित्यकार जिसका चयन वर्ष 2009 के ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए किया गया-अमरकांत और श्रीलाल शुक्ल (संयुक्त रूप से)
• वह खिलाड़ी जिसे यूनीसेफ का अंतरराष्ट्रीय सद्भावना एम्बेसडर नियुक्त किया गया-सेरेना विलियम्स
• वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने पाकिस्तान: ए पर्सनल हिस्ट्री नामक पुस्तक लिखी. यह पुस्तक लेखक की आत्मकथा भी है-इमरान खान
• वह देश जिसे पुरुष हॉकी चैपियंस ट्राफी 2011 की मेजबानी सौंपी गई-न्यूजीलैंड
• अमेरिका का वह सर्वोच्च वैज्ञानिक सम्मान जिसके लिए भारतीय मूल के 3 अमेरिकी वैज्ञानिकों सहित कुल 12 वैज्ञानिकों का चयन किया गया-नेशनल मेडल ऑफ टेक्नालॉजी एंड इन्नोवेशन
• वह गायक/गायिका जिसे प्रथम हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2011 से सम्मानित किया गया-लता मंगेशकर
• वह सारंगी वादक जिसका 28 सितंबर 2011 को नई दिल्ली में निधन हो गया-पंडित इन्दरलाल धांधरा
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation