यहां पर कुछ महत्त्वपूर्ण विस्तृत उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं. जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा बैंक पीओ/एमबीए के लिए उपयोगी है. यह प्रश्न अगस्त 2012 में भारत एवं विश्व में घटने वाली घटनाओं से संबंधित हैं. छात्र इस पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. निम्नलिखित कौन हैं, और वे किस कारण हाल में खबरों में रहें? (प्रत्येक का उत्तर 20 शब्दों में लिखो.)
a. एमसी मैरीकॉम
b. बांगुर (क्योंझर)
c. जूलियन असांजे
d. नील आर्मस्ट्रांग
e. . विजय कुमार
f. लांस आर्मस्ट्रांग
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए.
a. गुजरात परिवर्तन पार्टी (गुपपा)
b. माधव गाडगिल समिति की रिपोर्ट
c. अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रदर्शनी आरोग्य-2012
d. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी आर्थिक परिदृश्य-2012-13
e अंतरराष्ट्रीय मानव विकास केंद्र
3. असम में हुए दंगों के कारणों का वर्णन करते हुए इसके प्रभावों की संक्षिप्त विवेचना कीजिए.
4. विभिन्न रेटिंग एजेंसियों द्वारा भारत के रेटिंग दर को घटा दिया गया है. यह रेटिंग एजेंसियां क्या हैं? तीन प्रमुख रेटिंग एजेंसियों का उदाहरण देते हुए विवेचना कीजिए. इनके द्वारा घटाए गए रेटिंग दरों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
5. रूस ने औपचारिक रूप से विश्व व्यापार संगठन की सदस्यता 22 अगस्त 2012 को ग्रहण की. इसके सदयता ग्रहण करने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन कीजिए.
6. बाल श्रम (निषेध और नियमन) अधिनियम 1986 में संशोधन करने से क्या बालश्रम रोका जा सकेगा? टिप्पणी कीजिए.
7. 16 वां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था? विवेचना कीजिए.
8. बाघों की संख्या को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव दीजिए. इस संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों की विवेचना कीजिए.
9. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना बनाम पर्यावरण संरक्षण. टिप्पणी कीजिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation