केन्द्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान(सीएफएमटीटीआई), बुदनी(मध्य प्रदेश) ने स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60/30 दिनों(जो भी लागू हो) तक इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
सीएफएमटीटीआई, मध्यप्रदेश के अंतर्गत भर्ती हेतु आमंत्रित कुल 12 पदों में से 05 पद स्टेनोग्राफर, 05 पद ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट, 01 पद ड्राफ्ट्समैन एवं 1 पद कोम्पोंडर के लिए आवंटित किया गया है.
स्टेनोग्राफर एवं ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को सम्बन्धित विषय में शैक्षिक उपाधि होना आवश्यक है. ड्राफ्ट्समैन के लिए आवश्यक योग्यता डिप्लोमा निर्धारित की गयी है तथा कोम्पोंडर पद हेतु आवेदन के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं साथ ही साथ सम्बन्धित विषय में उम्मीदवार ने डिप्लोमा किया हो.
आवश्यक योग्यता के साथ साथ उम्मीदवार के सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव को आवश्यक योग्यता के अंतर्गत रखा गया है. स्टेनोग्राफर एवं ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट पद के लिए 01 वर्ष या अधिक(जो भी लागू) के अनुभव को आवश्यक अर्हता के तहत रखा गया है.ड्राफ्ट्समैन के लिए 07 वर्ष एवं कोम्पोंडर के लिए 02 वर्ष अनुभव को आवश्यक माना गया है. अन्य आवश्यक मानदंड जैसे आयु सीमा इत्यादि की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वैसे उम्मीदवार जो उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वे इन पदों हेतु निर्धारित प्रारूप के तहत एक स्वपता लिफाफा एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन पत्र विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30/60 दिनों(जो लागू हो) तक या इससे पहले इस पते पर भेज सकते हैं- निदेशक, भारत सरकार, केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, ट्रैक्टर नगर, बुदनी (मध्य प्रदेश) - 466 445.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation