केन्द्रीय विद्यालय संगठन,नई दिल्ली ने प्रिंसिपल, पीजीटी(विभिन्न विषयों के लिए) एवं केन्द्रीय स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 17 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- प्रिंसिपल के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है.
पीजीटी के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से सम्बंधित विषय में 2 वर्षीय समेकित स्नातकोत्तर एमएससी की डिग्री होना आवश्यक है.
टीजीटी के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से सम्बंधित विषय में 4 वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
प्राथमिक शिक्षक के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने या इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
प्राथमिक शिक्षक(संगीत) के लिए आवेदन हेतु उमीदवार के पास 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने या इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने एवं संगीत में स्नातक या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 27 सितम्बर 2016
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2016
पद का नाम-
प्रिंसिपल- 90 पद
पीजीटी- 690 पद
1.अंग्रेजी
2. हिंदी
3. भौतिकी
4. रसायन
5. अर्थशास्त्र
6. वाणिज्य
7. गणित
8. बायोलॉजी
9. इतिहास
10. भूगोल
11. कंप्यूटर साइंस
टीजीटी- 926 पद
1.अंग्रेजी
2.हिंदी
3.सामाजिक अध्ययन
4.विज्ञान
5.संस्कृत
6.गणित
7.पी एंड एचई
8.एई
9.डब्ल्यूई
प्राथमिक शिक्षक- 4499
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 17 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले केन्द्रीय विद्यालय, नई दिल्ली के उपर्युक्त रिक्त पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation