यहां पर बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 20 से 26 अगस्त 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. अरविंद सक्सेना को जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपने यात्री कार व्यापार का प्रबंध निदेशक 22 अगस्त 2012 को नियुक्त किया. इस पद पर नियुक्त होने से पहले अरविंद सक्सेना किस कंपनी के विपणन एवं बिक्री प्रमुख थे?
a. मारुति सुजूकी इंडिया
b. आडी इंडिया
c. हुंडई मोटर इंडिया
d. बीएमडब्ल्यू
Answer: (c) हुंडई मोटर इंडिया
2. अमेरिकी निवेशक बैंक मोर्गन स्टेनली ने भारत में निजी क्षेत्र की किस टेलीकाम कंपनी की रेटिंग ओवर वेट से घटाकर इक्वल वेट कर दी? यह जानाकरी अगस्त 2012 के अंतिम सप्ताह में दी गई.
a. टाटा टेलीसर्विसेस
b. एयरसेल
c. भारती एयरटेल
d. आईडिया सेल्यूलर
Answer: (c) भारती एयरटेल
3. फुटवियर ब्रांड रिलैक्सो ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपने किस ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर 22 अगस्त 2012 को नियुक्त किया?
a. स्पाक्र्स
b. स्कूलमेट
c. एलेना
d. फ्लाइट
Answer: (d) फ्लाइट
4. साइरस पी मिस्त्री को टाटा समूह की किस कंपनी के बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया गया ? कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने उनकी नियुक्ति को 22 अगस्त 2012 को मंजूरी दी.
a. टाटा केमिकल्स
b. टाटा एलेक्सी
c. टाटा ग्लोबल ब्रेवरेजेस
d. टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन
Answer: (a) टाटा केमिकल्स
5. साइप्रस स्थित कंपनी गागिल एफडीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड की हिस्सेदारी कितने में खरीदी? इस सौदे की जानकारी 16 अगस्त 2012 को दी गई.
a. 9.48 प्रतिशत
b. 10.48 प्रतिशत
c. 11.48 प्रतिशत
d. 10.48 प्रतिशत
Answer: (d) 10.48 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation