कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. सोशल नेट्वर्किंग साईट फेसबुक ने सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से एओएल पेटेंट का एक हिस्सा खरीदने का समझौता 23 अप्रैल 2012 को किया. समझौते के तहत कितनी राशि का भुगतान किया जाना है?
a. 450 मिलियन डॉलर
b. 500 मिलियन डॉलर
c. 550 मिलियन डॉलर
d. 600 मिलियन डॉलर
Answer: (c) 550 मिलियन डॉलर
2. टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने वॉल्वेराइन वर्ल्डवाइड के साथ संयुक्त उद्यम का गठन किया. संयुक्त उद्यम के तहत टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड वॉल्वेराइन के फुटवियर और परिधान ब्रांड मेरेल व कैटरपिलर का भारतीय बाजार में थोक वितरण करेगी. इस संयुक्त उद्यम में दोनों कंपनियों की कितनी-कितनी हिस्सेदारी है?
a. 50-50 प्रतिशत
b. 45-55 प्रतिशत
c. 60-40 प्रतिशत
d. उपरोक्त में से कोई भी सही नहीं
Answer: (a) 50-50 प्रतिशत
3. बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले ने अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर के शिशु पोषण आहार कारोबार का अधिग्रहण किया. बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले ने 11.85 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव देकर फाइजर के शिशु पोषण आहार कारोबार का अधिग्रहण किया. नेस्ले कहां की कंपनी है?
a. स्विट्जरलैंड की
b. ऑस्ट्रेलिया की
c. इंग्लैण्ड की
d. ऑस्ट्रिया की
Answer: (a) स्विट्जरलैंड की
4. निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक ने विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस में अपनी हिस्सेदारी अप्रैल 2012 के अंत में घटाकर कितनी प्रतिशत कर ली? 31 दिसंबर 2011 में आइसीआइसीआइ बैंक के पास किंगफिशर एयरलाइंस कंपनी के 2.63 करोड़ शेयर थे, जो 5.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर थे.
a. 2.6 प्रतिशत
b. 2.9 प्रतिशत
c. 2.3 प्रतिशत
d. 2. 1 प्रतिशत
Answer: (b) 2.9 प्रतिशत
5. मुंबई में पियाजियो व्हिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रवि चोपड़ा ने प्रीमियम स्कूटर बाजार में वेस्पा को पुनः एक दशक बाद लांच किया. लांच किए गए वेस्पा का क्या नाम रखा गया है?
a. एलएक्स वेस्पा
b. वेस्पा युवा
c. एमएक्स वेस्पा
d. वेस्पा जेड प्लस
Answer: (a) एलएक्स वेस्पा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation