कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. टाटा मोटर्स और फिएट के मध्य वाहन वितरण समझौता खत्म हो गया. दोनों कंपनियों के मध्य यह समझौता वर्ष 2007 में हुआ था. समझौते के तहत फिएट को अपने वाहन वितरण और सेवा हेतु टाटा मोटर्स के शोरूम की उपलब्धता दी गई थी. फिएट कहां की कंपनी है?
a. जापान
b. अमेरिका
c. इटली
d. इंग्लैण्ड
Answer: (c) इटली
2. किस दवा निर्माता कंपनी ने मस्तिष्क, फेफड़े और गुर्दे के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमतों में 76 प्रतिशत तक की कमी की घोषणा अप्रैल 2012 के अंतिम सप्ताह में की? केंद्र सरकार ने घरेलू दवा कंपनी नैटको फार्मा को कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा नेक्सावर का विनिर्माण करने और उसे मूल पेटेंटधारक बेयर कारपोरेशन के मुकाबले 30 गुना से कम कीमत में बेचने की अनुमति मार्च 2012 में दी थी.
a. सिप्ला
b. रैनबेक्सी
c. डॉक्टर रेड्डीज
d. ग्लैक्सो स्मिथलाइन
Answer: (a) सिप्ला
3. भारत की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था नास्काम ने वर्ष 2012-13 के लिए किसे अपना अध्यक्ष चुना?
a. एन चंद्रशेखर
b. कृष्णकुमार नटराजन
c. राजेंद्र पावर
d. अज़ीम प्रेमजी
Answer: (a) एन चंद्रशेखर
4. अमेरिकी दवा कंपनी एबॉट ने भारत में सस्ते पोषण उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सिंजीन से गठजोड़ किया है. सिंजीन किस भारतीय बायोटेक्नोलॉजी कंपनी की शोध इकाई है?
a. डॉक्टर लाल पैथोलोजी लिमिटेड
b. बायोकॉन लिमिटेड
c. वोखार्ड बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड
d. रैनबेक्सी
Answer: (b) बायोकॉन लिमिटेड
5. भारत की किस रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी को पांच श्रेणियों में एशिया पैसिफिक प्रॉपर्टी अवॉर्ड 2012 से लंदन में सम्मानित किया गया?
a. टाटा हाउसिंग
b. डीएलएफ
c. पार्श्वनाथ
d. सहारा हाऊसिंग
Answer: (a) टाटा हाउसिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation