यहां पर पांच क्विज दिए गए हैं. ये पांचों क्विज 28 जनवरी से 3 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी किस कार के नए संस्करण डी-90 को भारत में 28 जनवरी 2013 को लॉन्च किया?
a. सफारी
b. विस्टा
c. इंडिगो
d. सूमो
Answer: (b) विस्टा
2. किस दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ने मुफ्त रोमिंग प्लान (वन नेशन, वन रेट) 28 जनवरी 2013 को लॉन्च किया?
a. एयरसेल
b. भारती एयरटेल
c. टाटा डोकोमो
d. वोडाफोन
Answer: (a) एयरसेल
3. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने अपना नाम परिवर्तित कर ब्लैकबेरी रख लिया. यह कंपनी किस देश से संबंध रखती है?
a. अमेरिका
b. कनाडा
c. फ्रांस
d. न्यूजीलैंड
Answer: (b) कनाडा
4. निम्न में से किसने भारत में निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड में कार्यकारी अध्यक्ष का पद 1 फरवरी 2013 को ग्रहण किया?
a. संजय कपूर
b. मनोज कोहली
c. सुनील भारती मित्तल
d. संजय मित्तल
Answer: (c) सुनील भारती मित्तल
5. निम्न में से निजी क्षेत्र के किस बैंक ने अपने वाहन ऋण पर ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत तक 31 जनवरी 2013 को घटाने का निर्णय किया?
a. आईसीआईसीआई बैंक
b. एचडीएफसी बैंक
c. एक्सिस बैंक
d. सिटी युनियन बैंक
Answer: (b) एचडीएफसी बैंक
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation