कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जून 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. इंडसइंड बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मूल्यवर्द्धित सेवाएं प्रदान करने के लिए कारोबारी समाधान प्रदाता कंपनी इलेक्ट्राकार्ड सर्विसेज (ईसीएस) के साथ 3 जून 2011 को समझौता किया. इंडसइंड बैंक निम्नलिखित में से किस समूह का है?
a. हिंदुजा समूह
b. महिंद्रा एंड महिंद्रा
c. रिलायंस समूह
d. कोटेक महिंद्रा
Answer: (a) हिंदुजा समूह
2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसके कैपसेक प्राइवेट लिमिटेड और सानसुन लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड देहरादून का पंजीकरण रद्द कर दिया. एसके कैपसेक प्राइवेट लिमिटेडकहां की कंपनी है. बैंक ने इसकी जानकारी 3 जून 2011 को दी?
a. गोरखपुर
b. लखनऊ
c. वाराणसी
d. कानपुर
Answer: (c) वाराणसी
3. ब्राजील की पर्यावरण इबामा (Ibama) एजेंसी इबामा ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट (Hydroelectric power plant) की मंजूरी 1 जून 2011 को दी. यह हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट कहां है?
a. अमेजन वर्षा वन
b. भारत के हिमालयी वन
c. शुष्क वन
d. सहारा के मरुस्थल में
Answer: (a) अमेजन वर्षा वन
4. रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने देश में दवा कंपनियों की विपणन के तौर तरीकों के संदर्भ में 2 जून 2011 को एक ड्राफ्ट कोड जारी किया. ड्राफ्ट कोड में उल्लिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. डॉक्टर जारी चिकित्सा शिक्षा (continuing medical education) के तहत दवा उद्योग के खर्चे पर विदेश नहीं जा सकते.
2. जारी चिकित्सा शिक्षा (continuing medical education) के तहत होने वाली सभाएं देश में ही आयोजित की जाए.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. सभी 1, और 2
d. कोई भी नहीं
Answer: (c) सभी 1, और 2
5. भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक एवं निर्यातक कंपनी एनएमडीसी ने माइनमेकर्स लिमिटेड के साथ उत्तरी क्षेत्र में वोनाराह फास्फेट भंडार के विकास के लिए एक प्राथमिक समझौता 4 जून 2011 को किया. माइनमेकर्स लिमिटेड किस देश की कंपनी है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. अमेरिका
c. ब्राजील
d. जर्मनी
Answer: (a) ऑस्ट्रेलिया
कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers जून 2011, मई 30 – जून 05
कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज जून 2011, नवीनतम कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज, नवीनतम कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स पर प्रश्न-उत्तर, ऑनलाइन कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज, ऑनलाईन कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर, बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्विज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation