यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 10 से 16 दिसंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. विशेष रूप से विकसित सेंसस इन्फो इंडिया सॉफ्टवेयर (Census Info India Software) का नई दिल्ली में 17 दिसंबर 2012 को शुभारंभ किया गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. यह सॉफ्टवेयर जनसंख्या और आवास गणना से जुड़ी सूचनाओं के प्रसार के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है.
b. इसे संयुक्त राष्ट्र के सांख्यिकी विभाग ने यूनीसेफ और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से विकसित किया.
c. इसका मुख्य उद्देश्य देशों को अपनी जनसंख्या से जुड़ी सूचनाओं को किसी भी भौगोलिक स्तर पर प्रेषित करने में सक्षम बनाना है.
d. इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग वर्ष 2021 की जनगणना से किया जाना है.
Answer: d. इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग वर्ष 2021 की जनगणना से किया जाना है.
2. बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचएसबीसी ने मनी लाड्रिंग मामले को निपटाने के लिए रिकार्ड 1.92 अरब डालर के भुगतान पर 11 दिसंबर 2012 को सहमति व्यक्त की. एचएसबीसी पर मनी लाड्रिंग, आतंकवादियों और प्रतिबंधित कानूनों के उल्लंघन का आरोप है. एचएसबीसी द्वारा की गई इस घोषणा से अमेरिकी प्रशासन द्वारा शुरू की गई जांच समाप्त हो जाएगी. यह जांच एक अमेरिकी सीनेट की शिकायत पर की गयी. एचएसबीसी किस देश की कंपनी है?
a. इंग्लैण्ड
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: a. इंग्लैण्ड
3. विप्रो लिमिटेड ने अपने खाद्य तेल ब्रांड सनफ्लॉवर को निम्नलिखित में से किस कंपनी को बेचा? कंपनी ने यह जानकारी 10 दिसंबर 2012 को दी. विप्रो लिमिटेड ने अपने उपभोक्ता केयर कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के तहत यह बिक्री की है. सनफ्लॉवर की हिस्सेदारी वनस्पति कारोबार की कंपनी के उपभोक्ता कारोबार में एक प्रतिशत थी.
a. कारगिल इंडिया
b. ब्रिटानिया
c. सफोला लिमिटेड
d. टाटा
Answer: a. कारगिल इंडिया
4. लेवी स्ट्रेस एंड कंपनी (Levi Strauss & Co) ने निम्नलिखित में से किसे अपना कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया? इनकी नियुक्ति 15 दिसंबर 2012 को की गई परन्तु इन्हें संबंधित पद का कार्यभार 16 जनवरी 2013 से ग्रहण करना है.
a. इंद्रा नूयी
b. ललिता पवार
c. हरमीत सिंह
d. अमरजीत सिंह
Answer: c. हरमीत सिंह
5. व्यापारिक पत्रिका फार्च्यून द्वारा जारी 500 भारतीय कंपनियों की सूची-2012 में प्रथम स्थान निम्नलिखित में से किस कंपनी का है? यह सूची 14 दिसंबर 2012 को जारी की गई.
a. आईओसी
b. रिलायंस इडस्ट्रीज
c. बीपीसीएल
d. एचपी
Answer: a. आईओसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation