यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 3-9 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. आईटी कंपनी एम्फेसिस लिमिटेड ने डिजिटल रिस्क का अधिग्रहण करने की घोषणा 3 दिसंबर 2012 को की. डिजिटल रिस्क किस देश से संबंधित है?
a. फ्रांस
b. अमेरिकी
c. जापान
d. भारत
Answer: (b) अमेरिकी
2. टाटा समूह ने अपनी किस कंपनी का नाम 4 दिसंबर 2012 को बदला?
a. टाटा स्टील
b. टेलकॉन
c. टाटा डोकोमो
d. टाटा मोटर्स
Answer: (b) टेलकॉन
3. सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने दिसंबर 2012 के अंत तक होम और ऑटो ऋण पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का निर्णय किया? संबंधित बैंक ने यह जानकारी 4 दिसंबर 2012 को दी.
a. इलाहाबाद बैंक
b. विजया बैंक
c. देना बैंक
d. आंध्रा बैंक
Answer: (c) देना बैंक
4. निम्नलिखित में से किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी आयात-निर्यात (एक्जिम) बैंक से 1.06 अरब डॉलर के ऋण सहित कुल 2.1 अरब डॉलर की ऋण सहायता प्राप्त हुई? यह जानकारी 5 दिसंबर 2012 को प्राप्त हुई.
a. रिलायंस इंडस्ट्रीज
b. टाटा समूह
c. महिंद्रा एंज महिंद्रा
d. आदित्य बिड़ला समूह
Answer: (a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
5. कजाकिस्तान के विशाल तेल भंडार कसागन की ऑपरेटर कंपनी ___________ ने तेल भंडार कसागन में कोनोकोफिलिप्स की 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु ओएनजीसी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. यह जानकारी दिसंबर 2012 के पहले सप्ताह में दी गई. रिक्त स्थानों की पूर्ति नीचे दिए गए विकल्पों में चुनकर कीजिए.
a. रॉयल डच शेल
b. काजमुनाईगैस (केएमजी)
c. एनी
d. एक्जॉनमोबिल
Answer: (c) एनी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation