यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 11 से 17 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं.
1. रेकिट बेंकाइजर (आरबी) ने निम्नलिखित में से किस गैर सरकारी संगठन के साथ 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वैश्विक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. स्माइल फाउंडेशन
b. सेव द गर्ल चाइल्ड
c. प्लान इंडिया चिल्ड्रन
d. सेव द चिल्ड्रन
Answer: (d) सेव द चिल्ड्रन
2. ट्विटर ने किसकी साझेदारी में पे-वाय-ट्वीट सेवा 11 मार्च 2013 को लॉन्च की?
a. अमेरिकन एक्सप्रेस
b. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
c. फेसबुक
d. गूगल
Answer: (a) अमेरिकन एक्सप्रेस
3. निम्नलिखित में से कौन से नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने भारत में तीसरे स्टाक एक्सचेंज के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की?
a. एसएक्स40
b. एमसीएक्स-एसएक्स
c. बीएसई
d. एनएसई
Answer: (b) एमसीएक्स-एसएक्स
4. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय कंपनी ने फरवरी 2013 में एफएमसीजी ब्रांड के रूप में 1 वर्ष में 5000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया?
a. ब्रिटानिया टाइगर
b. आईटीसी सनफीस्ट
c. पार्ले-जी
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (c) पार्ले-जी
5. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने कितने संयुक्त उद्यम में नैविस्तार इंटरनेशनल कॉरपोरेशन की हिस्सेदारी प्राप्त की?
a. एक संयुक्त उद्यम
b. दो संयुक्त उद्यम
c. तीन संयुक्त उद्यम
d. चार संयुक्त उद्यम
Answer: (b) दो संयुक्त उद्यम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation