यहां पर पांच क्विज दिए गए हैं. यह पांचों क्विज 18 से 24 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कॉरपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. विभिन्न बैंकों का एक समूह 1000-मेगावॉट की एनटीपीएल बिजली परियोजना के लिए 937 करोड़ रुपए के ऋण के लिए सहमत हुआ. निम्नलिखित में से किस स्थान पर इस परियोजना की स्थापना की जानी है?
a. विशाखापट्नम
b. टूटीकोरिन
c. तमिलनाडु
d. कलपाक्कम
Answer: (b) टूटीकोरिन
2. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने एंड्राइड 4.1 (जेली बीन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वाई-फाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा फरवरी 2013 में लॉन्च किया?
a. निकोन
b. सोनी
c. सैमसंग
d. केनन
Answer: (c) सैमसंग
3. डाबर इंडिया ने डाबर बबूल + सॉल्ट पाउडर टूथपेस्ट को 18 फरवरी 2013 को लॉन्च किया. कंपनी ने इस ब्रांड के प्रचार के लिए निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया है?
a. बिपाशा बसु
b. सोनाक्षी सिन्हा
c. सलमान खान
d. इरफान खान
Answer: (d) इरफान खान
4. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने देश-भर में __________ के लिए पूर्व परामर्श प्रक्रिया शुरू की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
b. मुफ्त रोमिंग
c. मुक्त अंतरराष्ट्रीय एसएमएस
d. लोअर एसटीडी रेट्स
Answer: (a) मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
5. भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ भारत हैवी प्लेट एंड वेसल्स (बीएचपीवी) लिमिटेड कंपनी के विलय को मंजूरी दी?
a. अकालतारा पावर लिमिटेड
b. बीईएमएल लिमिटेड
c. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)
d. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
Answer: (c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation