यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 25 फरवरी से 3 मार्च 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. ऑनलाइन क्षेत्र की कंपनी एवरनोट ने हैकर्स द्वारा सुरक्षा भंग किए जाने के बाद अपने सभी उपयोगकर्ताओं को उनके पासवर्ड रीसेट करने का निर्देश दिया था. एवरनोट निम्नलिखित में से कौन सी सेवा प्रदान करती है?
a. ऑनलाइन व्यक्तिगत आयोजक
b. बाह्य भंडारण प्रणाली
c. बाहरी सर्वर
d. ऑनलाइन जानकारी संग्रहण फर्म
Answer: (d) ऑनलाइन जानकारी संग्रहण फर्म
2. सोशल साइट फेसबुक ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की डिजिटल विज्ञापन सेवा ______________ का अधिग्रहण किया. फेसबुक ने इसकी जानकारी 28 फरवरी 2013 को दी. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. एटलस एडवरटाइजर सुइट
b. एडवरटाइजर सुइट
c. एबीएक्स एडवरटाइजर
d. पीपीसी एडवरटाइजर
Answer: (a) एटलस एडवरटाइजर सुइट
3. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने स्मार्टफोन ए225 और टैबलेट सीटी 910 को बाजार में फरवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया?
a. सेल्कॉन
b. मोटोरोला
c. सैमसंग
d. ज़ेन मोबाइलों
Answer: (a) सेल्कॉन
4. वेब ब्राउज़र फायर फॉक्स के निर्माता सॉफ्टवेयर समुदाय मोजिला ने निम्नलिखित में से किस उत्पादन को 24 फरवरी 2013 को लॉन्च किया?
a. क्लाउड कम्प्यूटिंग सिस्टम
b. सोशल नेटवर्किंग साइट
c. स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम
d. वेब ब्राउज़र
Answer: (c) स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम
5. किसने याहू इंडिया और याहू दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक के पद से 25 फरवरी 2013 को इस्तीफा दिया?
a. अरुण तदंकी
b. पीटर लिगुओरी
c. ईवा फार्नस्त्रंद
d. एलन चेप्पले
Answer: (a) अरुण तदंकी
कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers फरवरी 2013, फरवरी 25-मार्च 3
यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation