यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार क्विज दिए गए हैं. जो 4 फरवरी से 10 फरवरी 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस कंपनी में अपने 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय फरवरी 2013 के पहले सप्ताह में किया?
a. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)
b. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी)
c. गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल)
d. कोल इंडिया लिमिटेड
Answer: (b) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी)
2. निजी क्षेत्र के किस बैंक को वर्ष 2012 का फाइनेंशियल इंस्टीटयुशन्स सिंडिकेटेड डील ऑफ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया?
a. एचडीएफसी बैंक
b. आईसीआईसीआई बैंक
c. यस बैंक
d. कोटक महिंद्रा बैंक
Answer: (c) यस बैंक
3. निम्नलिखित में से किसे टाटा समूह का प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन 6 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया?
a. गोविंद मिस्त्री
b. मुकुंद गोविंद राजन
c. साइरस मिस्त्री
d. मनोज शर्मा
Answer: (b) मुकुंद गोविंद राजन
4. सर्वोच्च न्यायालय ने 6 फरवरी 2013 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया की वह _______ _______की दो कंपनियों के बैंक खाते बंद करने और संपत्ति जब्त करने को स्वतंत्र है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. आदित्य बिड़ला समूह
b. महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह
c. सहारा समूह
d. रिलायंस समूह
Answer: (c) सहारा समूह
5. बैंकिंग कारोबार के लिए अहम लिबोर दरों में छेड़छाड़ के मामले में किस बैंक पर अमेरिकी और ब्रिटिश नियामकों ने 61.2 करोड़ डॉलर (लगभग 3244 करोड़ रुपये) का जुर्माना फरवरी 2013 के पहले सप्ताह में लगाया?
a. इंडसलैंड बैंक
b. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
c. रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस)
d. ऐक्सिस बैंक
Answer: (c) रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation