कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. इटली की लक्जरी स्पोर्ट्स कार फेरारी की बिक्री भारत में 26 मई 2011 को शुरू हो गई. इसी के साथ भारत विश्व का 58वां देश बन गया जहां फेरारी की बिक्री शुरू हुई. इसका पहला शोरूम भारत में कहां खोला गया?
a. नई दिल्ली
b. मुंबई
c. हैदराबाद
d. बंगलौर
Answer: (a) नई दिल्ली
2. वैली होल्डिंग इंक ने ईपीएम माइनिंग वेंचर्स में 32.9 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 26 मई 2011 को किया. वैली होल्डिंग इंक किसकी सहयोगी कंपनी है?
a. रिलायंस ग्रुप
b. मित्तल केमिकल्स
c. टाटा केमिकल्स
d. ल्युमल एसए
Answer: (c) टाटा केमिकल्स
3. टाटा समूह की लग्जरी कंपनी जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) के भारत में पहले असेंबली प्लांट का उदघाटन 27 मई 2011 को कहां किया गया?
a. पुणे
b. मुंबई
c. बंगलौर
d. हैदराबाद
Answer: (a) पुणे
4. देश की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक कंपनी एनएचपीसी का वित्तवर्ष 2010-11 में शुद्ध लाभ कितने प्रतिशत बढ़ा? इसकी जानकारी 27 मई 2011 को दी गई.
a. 4.80
b. 3.46
c. 4.00
d. 3.64
Answer: (d) 3.64
5. नासिक की कंपनी ऋषभ इंस्टूमेंटस ने सरकार के नियंत्रण वाली औद्योगिक ऑटोमेशन उपकरण कंपनी ल्युमल एसए में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का निर्णय लिया. यह निर्णय 27 मई 2011 को लिया गया. ल्युमल एसए किस देश की कंपनी है?
a. पोलैंड
b. आयरलैंड
c. जर्मनी
d. स्काटलैंड
Answer: (a) पोलैंड
6. इटली की लक्जरी स्पोर्ट्स कार फेरारी की बिक्री भारत में 26 मई 2011 को शुरू हो गई. कंपनी ने भारत में अपना पहला आधिकारिक आयातक किसे नियुक्त किया?
a. श्रेयान्स ग्रुप को
b. महिंद्रा एंड महिंद्रा को
c. अपोलो ग्रुप को
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) श्रेयान्स ग्रुप को
Comments
All Comments (0)
Join the conversation